ETV Bharat / city

बीजेपी की चिंता छोड़ कांग्रेस पहले अपने बिखरे कुनबे को संभाले: सुरेश कश्यप

प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का हर नेता सीएम बनने की ख्वाहिश रखता है, लेकिन आज हालात ये है कि कांग्रेस पार्टी ताश के पत्तों की तरह बिखरी हुई है.

Suresh Kashyap
नाहन
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 4:07 PM IST

नाहन: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का हर नेता मुख्यमंत्री बनने की चाह रखता है, लेकिन आज हालात ये है कि कांग्रेस पार्टी ताश के पत्तों की तरह बिखरी हुई है.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और पूर्व स्वास्थ मंत्री कौल सिंह सूबे के सीएम बनने की चाहत रखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कभी लंच तो कभी डिनर डिप्लोमेसी होती है, जो पार्टी की भिन्नता को दर्शाती है.

वीडियो रिपोर्ट.

मंत्रिमंडल के विस्तार पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा दिए गए बयान पर सुरेश कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल को लेकर अग्निहोत्री बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि आज कांग्रेस पार्टी कई धड़ों में बंटी हुई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने आम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया है. उसको देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाकर बयान बाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हालात ऐसे हो गए हैं कि आज उनके नेता अलग-अलग दिशाओं में जाकर अलग-अलग सुर में बात कर रहे हैं. इसलिए कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी की चिंता को छोड़कर अपने कुनबे को संभालना चाहिए.

सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा का नेतृत्व सशक्त व्यक्ति के हाथों में है और प्रदेश सरकार हिमाचल के विकास के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि पार्टी भी एकजुटता के साथ 2022 के मिशन रिपीट के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है.

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया था. जिसमें उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर की सराहना की. इसी बीच साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग व नाहन भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:लंबे इंतजार के बाद खुला अंबेडकर मार्केट का मुख्य रास्ता, व्यापारियों ने जताया आभार

नाहन: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का हर नेता मुख्यमंत्री बनने की चाह रखता है, लेकिन आज हालात ये है कि कांग्रेस पार्टी ताश के पत्तों की तरह बिखरी हुई है.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और पूर्व स्वास्थ मंत्री कौल सिंह सूबे के सीएम बनने की चाहत रखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कभी लंच तो कभी डिनर डिप्लोमेसी होती है, जो पार्टी की भिन्नता को दर्शाती है.

वीडियो रिपोर्ट.

मंत्रिमंडल के विस्तार पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा दिए गए बयान पर सुरेश कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल को लेकर अग्निहोत्री बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि आज कांग्रेस पार्टी कई धड़ों में बंटी हुई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने आम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया है. उसको देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाकर बयान बाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हालात ऐसे हो गए हैं कि आज उनके नेता अलग-अलग दिशाओं में जाकर अलग-अलग सुर में बात कर रहे हैं. इसलिए कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी की चिंता को छोड़कर अपने कुनबे को संभालना चाहिए.

सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा का नेतृत्व सशक्त व्यक्ति के हाथों में है और प्रदेश सरकार हिमाचल के विकास के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि पार्टी भी एकजुटता के साथ 2022 के मिशन रिपीट के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है.

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया था. जिसमें उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर की सराहना की. इसी बीच साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग व नाहन भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:लंबे इंतजार के बाद खुला अंबेडकर मार्केट का मुख्य रास्ता, व्यापारियों ने जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.