नाहन: हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की 114वीं जयंती पर मंगलवार को उनके गृह जिला सिरमौर में बीजेपी नेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, हिमाचल निर्माता डॉ. परमार के सुपुत्र कुश परमार सहित अन्य बीजेपी नेता व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.
नाहन के यशवंत चौक पर बीजेपी नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने हिमाचल निर्माता डॉ. परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जहां उन्हें नमन किया. वहीं, उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.
इस मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हिमाचल निर्माता को नमन करते हुए कहा कि डॉ. वाईएस परमार के अथक प्रयासों से ही हिमाचल अस्तित्व में आया है. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वह डॉ. परमार के दिखाए गए मार्ग पर चलें. कश्यप ने सभी प्रदेशवासियों को डॉ. परमार की जयंती की शुभकामनाएं दी.
इस दौरान नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी प्रदेशवासियों को डॉ. परमार की जयंती की शुभकामनाएं दीं. बिंदल ने बताया कि यह उनके लिए एक सौभाग्य की बात थी कि विधानसभा अध्यक्ष पद पर होते हुए, उन्होंने डॉक्टर परमार के विधानसभा में दिए गए वक्तव्यों को एक पुस्तक में संकलित कर डिजिटलाइज किया.
बिंदल ने कहा कि आज जो हिमाचल दिखाई देता है, उसमें डॉक्टर परमार की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माता एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस मौके पर जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी, एडीसी प्रियंका वर्मा, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहें.
ये भी पढ़ेंः राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए शिक्षकों की होगी छंटनी, विभाग ने किया कमेटी का गठन