नाहन: बिहार विधानसभा चुनाव सहित गुजरात, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता देख भाजपा में खुशी की लहर है. बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए को मिली बहुमत से जिला मुख्यालय नाहन में स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान विधायक बिंदल ने जहां एनडीए को शुभकामनाएं दी, वहीं कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा है.
बिंदल ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव सहित विभिन्न प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस के गुब्बारे की हवा निकलती दिख रही है. एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री मोदी का जलवा देखने को मिल रहा है. मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे आगे बढ़ रहे हैं. नतीजों को देख बिहार में भाजपा ने जो परफॉरमेंस दी है, वह अपने आप में काबिले तारीफ है. यह पहला मर्तबा है कि जब एनडीए गठबंधन में भाजपा 80 सीटों के आसपास पहुंचते हुए दिखाई दे रही है. इसके लिए देश भर में भाजपा को बधाई देते हैं.
बिंदल ने कहा कि जिस तरीके से पिछले तीन दिनों में एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा था और कांग्रेस ने देश भर में जीत का हल्ला मचाया हुआ था, उनके गुब्बारे की हवा इस समय निकलते हुए दिखाई दे रही है. बिंदल ने कहा कि गुजरात के उपचुनाव में 8 में से 8 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है. यही स्थिति उत्तर प्रदेश में है, जहां पर 70 प्रतिशत सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है.
इसी प्रकार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 6 पर संतोष प्रकट करना पड़ा है. वहीं, भाजपा 20 सीटों पर आगे है. यानी देश भर में जितने चुनाव व उपचुनाव चले हुए हैं, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा सब तरफ दिखाई दे रहा है और बिहार नीतीश के नेतृत्व में चौथी बार सरकार बनने वाली है, उसकी शुभकामनाएं देशवासियों को देते है.
बता दें कि अभी चुनाव के अंतिम नतीजे आना बाकी हैं, लेकिन चुनावी रुझानों में एनडीए की बेहतरीन परफॉरमेंस को देख नाहन भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी है.