नाहनः हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल को ऐतिहासिक साल करार दिया है. सर्किट हाउस नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार के इस एक साल के दौरान देशहित में कई कड़े फैसले लिए गए, जिसे देश हमेशा याद रखेगा.
मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मोदी सरकार-2 के एक साल के कार्यकाल को शानदार करार देते हुए देश सहित प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार का ये एक साल का कार्यकाल ऐतिहासिक साल है. बरसों बरस से जो समस्याएं बढ़ती जा रही थी, उनके समाधान के लिए मोदी सरकार ने बेहद कड़े फैसले लिए हैं.
मोदी-2 सरकार के इस साल में जम्मू कश्मीर से धारा 370, 35A को हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया गया. लद्दाख को एक अलग से राज्य बनाते हुए भारत को मजबूत बनाने का जो काम मोदी सरकार ने किया, वह काबिले तारीफ है. करोड़ों देशवासियों की श्रद्धा के प्रतीक राम मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य भी नरेंद्र मोदी की सरकार में आरंभ हुआ.
तीन तलाक के मुद्दे को लेकर जो हमारी करोड़ों बहने कष्ट में रहती थी, उस तीन तलाक के विषय को पूरी तरह से समाप्त करके इन बहनों का सम्मान मोदी सरकार ने लौटाया. इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार-2 के इस एक साल के बीच कोविड-19 नाम की वैश्विक महामारी आई. इस महामारी से सरकार ने ट्रुथ एंड नेल के साथ लड़ाई लड़ी.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के 130 करोड़ देशवासियों का आह्वान किया और उसी का नतीजा है कि आज दुनिया की तुलना में भारत इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद बेहतर रूप में दिखाई देता है. बिंदल ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया, जोकि जीडीपी का 10% बनता है, जिसे गरीबों, किसानों, बहनों, छोटे उद्योगों आदि के लिए जारी करके आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सक्षम कदम उठाया गया.
इसके लिए वह मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं और इसके लिए देश व प्रदेश वासियों को बधाई देते हैं. कुल मिलाकर भाजपा नेता डॉ. राजीव बिंदल ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल को जहां ऐतिहासिक साल करार दिया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी जमकर सराहना की.