नाहन: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है. इस मौके पर नाहन में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंजल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान विधायक बिंदल ने नगर निकाय चुनाव के लिए वार्ड नंबर-1 के चुनावी कार्यालय का भी शुभारंभ किया. इसके बाद डॉ. राजीव बिंदल ने एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया.
बीजेपी समर्थित नगर परिषद चुनने की अपील
सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शहर में हुए विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा समर्थित नगर परिषद चुनने की अपील की. इस दौरान बिंदल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों को भी याद किया.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिंदल ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे महानायक व राष्ट्र पुरूष थे, जिन्होंने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी. देश को विकास की राह पर ले जाने के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्व कार्य किए. देश आगे बढ़े, यही उनका सपना था.
बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को वोट देने की अपील
अपने संबोधन ने डॉ. राजीव बिंदल ने लोगों से बीजेपी के कामों को देखते हुए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. बिंदल ने कहा कि बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को वोट दें, ताकि विकास कार्य आगे भी चलता रहे.
ये भी पढ़ें: रिज मैदान पर अटल प्रतिमा का अनावरण, राज्यपाल और मुख्यमंत्री रहे मौजूद