नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल इस बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहे. बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाहन विधानसभा क्षेत्र की अनुसूचित जाति व दलित बस्तियों के कल्याण के लिए संकल्प लिया. संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर को भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके दिखाए गए मार्ग पर भी चलने का आह्वान किया गया.
बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के गांवों में मूलभूत सुविधा जुटाने के लिए सरकार प्रयासरत है. नाहन विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग व दलित बस्तियों के कल्याण के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया. सरकार लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है.
नाहन विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के जो गांव व मोहल्ले हैं, उनमें विशेष प्रयास के साथ पीने का पानी पहुंचाना, रास्तों का निर्माण करना, पुलों को बनवाने सहित संबंधित लोगों के विकास के लिए योजनाओं का सृजन करते हुए आगे बढ़ना, ये हमारा लक्ष्य है.
डॉ. राजीव बिंदल ने कही ये बात
बिंदल ने इस बात पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ग के अंदर बहुत बड़ी क्रांति आज आई है. समाज का संपन्न वर्ग अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए अभावग्रस्त लोगों को गले लगाते हुए आगे बढ़े, यह आज की आवश्यकता है. इस दौरान विधायक ने डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि समरसता न केवल शब्दों में हो, अपितु जीवन के व्यवहार में उतारें.
बैठक में नाहन नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, सिरमौर भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: MC चुनाव नतीजों पर अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया, कही ये बात