पांवटा साहिबः जिला सिरमौर का पांवटा साहिब शहर दिनों दिन औद्योगिक के रूप में विकसित हो रहा है. यहां पर बाहरी राज्य से भी लोग काम करने के लिए पहुंचते है. एक तरफ जहां कोरोना महामारी के मामले प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं, प्रवासी मजदूरों का पलायन न हो इस पर सरकार की नजरें टिकी हैं. स्थिति पिछले साल जैसी न हो इसके लिए प्रवासी मजदूरों को जागरूक किया जा रहा है.
मजदूरों को किया जाएगा जागरूक
वहीं, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रशासन को आदेश दे दिए हैं कि मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए 'जागो अभियान' चलाया जाए. उन्होंने कहा कि वह खुद भी अपने कार्यकर्ताओं से प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए जागरूक अभियान चलाएंगे.
प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए किए जाएंगे प्रयास
बता दें कि पांवटा साहिब में सैकड़ों उद्योग हैं. यहां के औद्योगिक क्षेत्र गोनदपुर, सूरजपुर, पूरुवाला, रामपुरघाट बेहराल, नवादा, आदि क्षेत्रों में प्रवासी मजदूर रहते हैं.
ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग एक सप्ताह तक रहें होम आइसोलेटः CM जयराम