शिमलाः हिमाचल की जयराम सरकार के तीसरे बजट को कांग्रेस जनता की उम्मीदों पर खरा न उतरने वाला बता रही हैं. पालमपुर से कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पौने तीन घंटे का बजट भाषण सदन में दिया, लेकिन इस बजट में कोई नई योजना तक नहीं है.
बुटेल ने कहा कि जयराम सरकार के दो बजट धरातल पर नहीं उतरे हैं और उसी तरह ये बजट भी धरातल में नहीं उतरेगा. सरकार ने धर्मशाला में होटल मैनेजमेंट का संस्थान खोलने की बात कही, लेकिन पालमपुर में पहले से चल रहे संस्थान को बंद कर दिया है. सरकार संस्थानों में कोर्स बंद कर युवाओं से धोखा कर रही है. उन्होंने कहा कि बजट में नई कोई योजना शामिल नहीं की गई है. बल्कि पुरानी योजनाओं को ही नया रूप दिया गया हैं. सरकार वित्तीय स्थिति कैसे सुधारे इसका जिक्र तक नहीं किया.
आशीष बुटेल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आय बढ़ाने की बात बजट भाषण में सरकार करती है, लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आया है. बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को रोजगार के बड़े- बड़े दावे किये थे, लेकिन दो साल में कोई रोजगार नहीं दिया है और इस सरकार ने प्रदेश के युवाओं से धोखा किया है.
ये भी पढ़ेंः बजट पर नेता प्रतिपक्ष: ये आंकड़ों का जाल, कर्ज के सहारे चल रही सरकार