ETV Bharat / city

सैन्य सम्मान के साथ हुआ प्रदीप कुमार का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में हुई थी जवान की मौत - Pradeep Kumar funeral

राजगढ़ के तहत नेरीपुल-पुलवाहल सड़क पर ज्ञानकोट के समीप सड़क हादसे में (accident on neripul pulwahal road) सेना के जवान प्रदीप कुमार का निधन हो (Army man Died In Bike Accident) गया था. प्रदीप कुमार 14 जम्मू-कश्मीर राइफल में तैनात थे, जोकि थोड़े दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. बुधवार को 32 वर्षीय जवान प्रदीप कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

accident on neripul pulwahal road
प्रदीप कुमार का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 4:29 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ से ताल्लुक रखने वाले सेना में तैनात 32 वर्षीय जवान प्रदीप कुमार की सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंत्येष्टि की गई. सैकड़ों लोगों ने नम आंखों के साथ सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले जवान प्रदीप कुमार को अंतिम विदाई दी. डगशाई से आई सेना की टुकड़ी ने जवान को सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी, जिसके बाद जवान प्रदीप पंचतत्व में विलीन (Pradeep Kumar funeral) हो गए. प्रदीप कुमार के सड़क हादसे में निधन के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है.

बता दें कि राजगढ़ के तहत नेरीपुल-पुलवाहल सड़क पर ज्ञानकोट के समीप सड़क हादसे में (accident on neripul pulwahal road) सेना के जवान प्रदीप कुमार का (Army Person Pradeep Kumar) निधन हो गया था. मृतक प्रदीप कुमार पझौता कघाटी के घड़ोटी (ठंडीधार) क्षेत्र के रहने वाले थे. प्रदीप कुमार 14 जम्मू-कश्मीर राइफल में तैनात थे, जोकि थोड़े दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. इसी बीच जब वह बाइक पर अपने ससुराल जा रहे थे, उसी दौरान ज्ञानकोट के समीप बाइक स्किड होकर सड़क के डंगे के नीचे उतर गई. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें घायल अवस्था में राजगढ़ अस्पताल के लिए लाया जा रहा था उसी बीच रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया.

वीडियो.

प्रदीप कुमार के निधन से पूरे ठंडीधार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं, भूतपूर्व सैनिक संगठन राजगढ़ के सदस्यों सहित पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने भी जवान प्रदीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग सड़क हादसों में सेना (Army man accident in Sirmaur) में तैनात जिले के 2 जवान अपनी जान गवां चुके हैं. इससे पहले हरिपुरधार क्षेत्र में भी एक जवान की बाइक हादसे में मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें : CM जयराम ने नाहन मेडिकल कॉलेज की CT स्कैन और डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया लोकार्पण, जिला सिरमौर को दी करोड़ों की सौगातें

नाहन: सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ से ताल्लुक रखने वाले सेना में तैनात 32 वर्षीय जवान प्रदीप कुमार की सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंत्येष्टि की गई. सैकड़ों लोगों ने नम आंखों के साथ सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले जवान प्रदीप कुमार को अंतिम विदाई दी. डगशाई से आई सेना की टुकड़ी ने जवान को सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी, जिसके बाद जवान प्रदीप पंचतत्व में विलीन (Pradeep Kumar funeral) हो गए. प्रदीप कुमार के सड़क हादसे में निधन के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है.

बता दें कि राजगढ़ के तहत नेरीपुल-पुलवाहल सड़क पर ज्ञानकोट के समीप सड़क हादसे में (accident on neripul pulwahal road) सेना के जवान प्रदीप कुमार का (Army Person Pradeep Kumar) निधन हो गया था. मृतक प्रदीप कुमार पझौता कघाटी के घड़ोटी (ठंडीधार) क्षेत्र के रहने वाले थे. प्रदीप कुमार 14 जम्मू-कश्मीर राइफल में तैनात थे, जोकि थोड़े दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. इसी बीच जब वह बाइक पर अपने ससुराल जा रहे थे, उसी दौरान ज्ञानकोट के समीप बाइक स्किड होकर सड़क के डंगे के नीचे उतर गई. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें घायल अवस्था में राजगढ़ अस्पताल के लिए लाया जा रहा था उसी बीच रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया.

वीडियो.

प्रदीप कुमार के निधन से पूरे ठंडीधार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं, भूतपूर्व सैनिक संगठन राजगढ़ के सदस्यों सहित पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने भी जवान प्रदीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग सड़क हादसों में सेना (Army man accident in Sirmaur) में तैनात जिले के 2 जवान अपनी जान गवां चुके हैं. इससे पहले हरिपुरधार क्षेत्र में भी एक जवान की बाइक हादसे में मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें : CM जयराम ने नाहन मेडिकल कॉलेज की CT स्कैन और डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया लोकार्पण, जिला सिरमौर को दी करोड़ों की सौगातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.