पांवटा साहिबः जिला सिरमौर में मास्क पहनना अनिवार्य करने के बाद डीएसपी पांवटा ने भी चारों थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं, कि सड़कों पर अगर बिना मास्क के लोग नजर आए तो उन पर कार्रवाई की जाए.
वहीं, पुरुवाला थाना के अंतर्गत सिंगपुरा चौकी के एएसआई बालाराम की टीम ने बिना मास्क कर्फ्यू के दौरान वाहन चलाने के आरोप में जुर्माना वसूला है. इसके अलावा पांवटा साहिब के सभी चौक और नाकों पर तैनात पुलिस कर्मी भी लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक कर रहे हैं.
उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत सिंगपुरा चौकी की टीम ने दो मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों पर बिना मास्क लगाए बाइक पर घूमने का आरोप है. बता दें कि हिमाचल में लॉकडाउन लगा हुआ है. प्रदेश में धारा 144 लगी है. किसी को भी बिना पास के सड़क पर वाहन चलाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी कुछ लोग इसकी अवेहना कर रहे हैं. नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.
पांवटा में भी दो व्यक्तियों पर पुलिस ने धारा 188 ,269 ,270 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, ट्रैफिक इंचार्ज अमित राजटा ने बताया कि लोगों का मास्क पहनना अब अनिवार्य कर दिया गया है. सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को समझाया जा रहा है. नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कर्रवाई कर रही है.