ETV Bharat / city

नाहन में एबीवीपी का धरना प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम

डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के छात्र संगठन एबीवीपी ने छात्रों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को नाहन में धरना प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर स्थानीय कॉलेज से संबंधित विभिन्न मांगों को सरकार के सामने उठाया है.

ABVP protest in Nahan
एबीवीपी धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 5:01 PM IST

नाहन: डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को नाहन के बड़ा चैक बाजार में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की और सरकार व प्रशासन को मांगों को पूरा करने के लिए 20 दिन का अल्टीमेटम दिया.

एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर स्थानीय कॉलेज से संबंधित विभिन्न मांगों को सरकार के सामने उठाया है. इस मौके पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशुल शर्मा और सोशल मीडिया के जिला संयोजक मुकुल ने कहा कि सरकार और प्रशासन जल्द उनकी मांगों पर गौर कर इन्हें पूरा करे.

वीडियो रिपोर्ट

अंशुल शर्मा ने कहा कि नाहन कॉलेज में एमकाम की नियमित और भौतिक विज्ञान, गणित व भूगोल विषय में एमएससी की कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने के साथ-साथ छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.इसके अलावा विद्यार्थी परिषद ने नाहन कॉलेज में खेल मैदान, कॉलेज को जोड़ने वाली सड़कों को पक्का करने, पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने, नाहन कॉलेज से शहर तक पैदल रास्ते के निर्माण के साथ ही छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग भी उठाई है.

छात्र नेताओं ने साफ कहा कि यदि सरकार और प्रशासन इन मांगों को पूरा नहीं करती है, तो एबीवीपी बड़े आंदोलन की रुपरेखा तैयार करेगी. एबीवीपी ने सरकार से जल्द से जल्द छात्रों की मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है. साथ ही यह भी ऐलान किया कि यदि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो छात्रों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 'पाकिस्तानी' गुब्बारे से बंधा मिला एल्मुनियम का सिक्का, पुलिस ने शुरू की जांच

नाहन: डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को नाहन के बड़ा चैक बाजार में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की और सरकार व प्रशासन को मांगों को पूरा करने के लिए 20 दिन का अल्टीमेटम दिया.

एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर स्थानीय कॉलेज से संबंधित विभिन्न मांगों को सरकार के सामने उठाया है. इस मौके पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशुल शर्मा और सोशल मीडिया के जिला संयोजक मुकुल ने कहा कि सरकार और प्रशासन जल्द उनकी मांगों पर गौर कर इन्हें पूरा करे.

वीडियो रिपोर्ट

अंशुल शर्मा ने कहा कि नाहन कॉलेज में एमकाम की नियमित और भौतिक विज्ञान, गणित व भूगोल विषय में एमएससी की कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने के साथ-साथ छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.इसके अलावा विद्यार्थी परिषद ने नाहन कॉलेज में खेल मैदान, कॉलेज को जोड़ने वाली सड़कों को पक्का करने, पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने, नाहन कॉलेज से शहर तक पैदल रास्ते के निर्माण के साथ ही छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग भी उठाई है.

छात्र नेताओं ने साफ कहा कि यदि सरकार और प्रशासन इन मांगों को पूरा नहीं करती है, तो एबीवीपी बड़े आंदोलन की रुपरेखा तैयार करेगी. एबीवीपी ने सरकार से जल्द से जल्द छात्रों की मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है. साथ ही यह भी ऐलान किया कि यदि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो छात्रों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 'पाकिस्तानी' गुब्बारे से बंधा मिला एल्मुनियम का सिक्का, पुलिस ने शुरू की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.