ETV Bharat / city

हिमाचल मांग रहा परिवर्तन, C और B ग्रेड की नहीं, अब A-ग्रेड की सरकार का जमाना: धावक सुनील शर्मा - Sunil Sharma attacks on bjp congress

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. दिल्ली में सोमवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के सामने आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा (Ultra Marathon Runner Sunil Sharma) ने मंगलवार को नाहन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सुनील शर्मा ने कहा कि अब हिमाचल में भी परिवर्तन का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि अब सी ग्रेड यानी कांग्रेस, बी ग्रेड यानी बीजेपी सरकार का जमाना बीत चुका है. अब ए ग्रेड यानी आम आदमी पार्टी की सरकार का जमाना आ गया है.

sunil sharma press conference in nahan
धावक सुनील शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 5:07 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसने सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले अंतराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा (Ultra Marathon Runner Sunil Sharma) भी बीते रोज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. दिल्ली में आप की सदस्यता हासिल करने के बाद धावक सुनील शर्मा आज अपने गृह जिला सिरमौर में पहुंचे. यहां आज दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में सुनील शर्मा ने पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. दरअसल पत्रकारवार्ता में अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा प्रदेश की बीजेपी सरकार से खासे नाराज दिखे और उन्होंने वर्तमान जयराम सरकार पर जमकर तीखे बाण छोड़े. साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

धावक सुनील शर्मा ने कहा कि अब हिमाचल में भी परिवर्तन का समय आ गया है. उन्होंने प्रदेशवासियों खासकर युवाओं से आग्रह किया कि अब सी ग्रेड यानी कांग्रेस, बी ग्रेड यानी बीजेपी सरकार का जमाना बीत चुका है. अब ए ग्रेड यानी आम आदमी पार्टी की सरकार का जमाना आ गया है. उन्होंने दावा किया कि अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार (Sunil Sharma Join Aam Aadmi Party) आएगी, जोकि स्वास्थ्य, रोजगार आदि महत्वपूर्ण विषयों पर काम करेगी.

धावक सुनील शर्मा ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना.

सुनील शर्मा ने कहा कि वह एक खिलाड़ी हैं और अक्सर सड़कों पर दौड़ते रहते हैं, लेकिन अफसोस की बात यह है कि प्रदेश की सरकार की हालत बेहद खराब है. सुनील शर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को अब कांग्रेस से नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी से डर लग रहा है. कांग्रेस को तो भाजपा भूल चुकी है, क्योंकि सरकार को आप का ही डर सता रहा है, क्योंकि आम आदमी पार्टी में जमीन से जुड़े आम आदमी शामिल हैं. पार्टी में वह लोग शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने पहले खुद के लिए संघर्ष किया और अब युवाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर धावक सुनील शर्मा ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं. सबसे बड़ी बात यह हुई कि जब उन्हें पता चला कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनवा रही है. ऐसे में युवा यहां खेल के साथ-साथ अपनी शिक्षा भी पूरी कर सकेंगे. साथ ही सभी तरह की सुविधाएं यहां खिलाड़ियों को मिल सकेगी.

जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए धावक सुनील शर्मा ने प्रदेश में खिलाड़ियों की अनदेखी (Sunil Sharma attacks on bjp government) का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में राफ्टिंग व स्कींग के लिए पॉलिसी बना रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सरकार यह बताए कि प्रदेश में कितनी जगह राफ्टिंग व स्कींग (Sports Policies in Himachal) होती है. सरकार यह भूल गई है कि दुनिया में फुटबॉल और एथलीट महत्वपूर्ण खेल है. राफ्टिंग व स्कींग के लिए पॉलिसी बन गई, लेकिन खेलों के लिए वर्तमान सरकार पॉलिसी नहीं बना पाई. खिलाड़ियों को जब सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी, तो वह मेडल कहां से लेकर आएंगे. प्रैक्टिस के लिए वह खुद भी आज चंडीगढ़ ही जाते हैं.

धावक सुनील शर्मा ने कहा कि कोई भी इंसान पैसे के अभाव में दम न तोड़े, इसलिए उन्हें दौड़ना पड़ता है. ऐसे में सरकार स्वास्थ्य के लिए ऐसी पॉलिसी बनाए, ताकि सभी का इलाज हो सके. आयुष्मान व हिमफेयर को लेकर भी जगह-जगह उन्होंने दौड़ लगाकर लोगों को जागरूक किया, लेकिन इनका लाभ भी सही तरीके से आम जनता को नहीं मिल रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सांसे चलेंगी, शरीर में खून का आखिरी कतरा तक रहेगा और हिमाचल व मानवता को जब-जब उनकी जरूरत पड़ेगी, वह सड़कों पर दौड़ेंगे. इसके साथ ही सुनील शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि पार्टी आलाकमान के आदेश होंगे, तो वह चुनाव मैदान (Himachal Assembly Elections 2022) में भी उतरने से पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें: 'आप' के हुए अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा, कही ये बात

नाहन: हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसने सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले अंतराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा (Ultra Marathon Runner Sunil Sharma) भी बीते रोज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. दिल्ली में आप की सदस्यता हासिल करने के बाद धावक सुनील शर्मा आज अपने गृह जिला सिरमौर में पहुंचे. यहां आज दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में सुनील शर्मा ने पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. दरअसल पत्रकारवार्ता में अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा प्रदेश की बीजेपी सरकार से खासे नाराज दिखे और उन्होंने वर्तमान जयराम सरकार पर जमकर तीखे बाण छोड़े. साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

धावक सुनील शर्मा ने कहा कि अब हिमाचल में भी परिवर्तन का समय आ गया है. उन्होंने प्रदेशवासियों खासकर युवाओं से आग्रह किया कि अब सी ग्रेड यानी कांग्रेस, बी ग्रेड यानी बीजेपी सरकार का जमाना बीत चुका है. अब ए ग्रेड यानी आम आदमी पार्टी की सरकार का जमाना आ गया है. उन्होंने दावा किया कि अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार (Sunil Sharma Join Aam Aadmi Party) आएगी, जोकि स्वास्थ्य, रोजगार आदि महत्वपूर्ण विषयों पर काम करेगी.

धावक सुनील शर्मा ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना.

सुनील शर्मा ने कहा कि वह एक खिलाड़ी हैं और अक्सर सड़कों पर दौड़ते रहते हैं, लेकिन अफसोस की बात यह है कि प्रदेश की सरकार की हालत बेहद खराब है. सुनील शर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को अब कांग्रेस से नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी से डर लग रहा है. कांग्रेस को तो भाजपा भूल चुकी है, क्योंकि सरकार को आप का ही डर सता रहा है, क्योंकि आम आदमी पार्टी में जमीन से जुड़े आम आदमी शामिल हैं. पार्टी में वह लोग शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने पहले खुद के लिए संघर्ष किया और अब युवाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर धावक सुनील शर्मा ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं. सबसे बड़ी बात यह हुई कि जब उन्हें पता चला कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनवा रही है. ऐसे में युवा यहां खेल के साथ-साथ अपनी शिक्षा भी पूरी कर सकेंगे. साथ ही सभी तरह की सुविधाएं यहां खिलाड़ियों को मिल सकेगी.

जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए धावक सुनील शर्मा ने प्रदेश में खिलाड़ियों की अनदेखी (Sunil Sharma attacks on bjp government) का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में राफ्टिंग व स्कींग के लिए पॉलिसी बना रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सरकार यह बताए कि प्रदेश में कितनी जगह राफ्टिंग व स्कींग (Sports Policies in Himachal) होती है. सरकार यह भूल गई है कि दुनिया में फुटबॉल और एथलीट महत्वपूर्ण खेल है. राफ्टिंग व स्कींग के लिए पॉलिसी बन गई, लेकिन खेलों के लिए वर्तमान सरकार पॉलिसी नहीं बना पाई. खिलाड़ियों को जब सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी, तो वह मेडल कहां से लेकर आएंगे. प्रैक्टिस के लिए वह खुद भी आज चंडीगढ़ ही जाते हैं.

धावक सुनील शर्मा ने कहा कि कोई भी इंसान पैसे के अभाव में दम न तोड़े, इसलिए उन्हें दौड़ना पड़ता है. ऐसे में सरकार स्वास्थ्य के लिए ऐसी पॉलिसी बनाए, ताकि सभी का इलाज हो सके. आयुष्मान व हिमफेयर को लेकर भी जगह-जगह उन्होंने दौड़ लगाकर लोगों को जागरूक किया, लेकिन इनका लाभ भी सही तरीके से आम जनता को नहीं मिल रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सांसे चलेंगी, शरीर में खून का आखिरी कतरा तक रहेगा और हिमाचल व मानवता को जब-जब उनकी जरूरत पड़ेगी, वह सड़कों पर दौड़ेंगे. इसके साथ ही सुनील शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि पार्टी आलाकमान के आदेश होंगे, तो वह चुनाव मैदान (Himachal Assembly Elections 2022) में भी उतरने से पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें: 'आप' के हुए अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.