ETV Bharat / city

Sirmaur: बाइक हादसे में युवक की मौत, बहन की शादी वाले दिन घर से उठेगी भाई की अर्थी - Shillai subdivision of Sirmaur district

सिरमौर जिले के (Sirmaur District) उपमंडल शिलाई के (Sub-Divisional Shillai) रोनहाट-रास्त सड़क मार्ग पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एकन (Bike accident) युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक भी इस दुर्घटना में घायल हो गया है. हादसे के तुरंत बाद दोनों युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center Ronhat) पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा एक युवक को मृत घोषित किया गया. हादसे में जान गंवाने वाले भीम सिंह की बहन की कल शादी होनी थी. शादी के सामान के लिए ही मृतक युवक दून क्षेत्र की तरफ गया हुआ था.

A youth died due to a bike accident on the Ronhat-Rast road of Shillai subdivision of Sirmaur district.
फोटो.
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 10:48 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के (Sirmaur District) उपमंडल शिलाई (Sub-Divisional Shillai) के रोनहाट-रास्त सड़क मार्ग पर उजालखाल नामक स्थान के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त (Bike accident) होने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक भी इस दुर्घटना में घायल हो गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. जानकारी के अनुसार बाइक नंबर एचपी85-0962 रोनहाट से रास्त की तरफ जा रही थी. इसी बीच बाइक अचानक उजालखाल नामक स्थान पर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य चलाया और हादसे में घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट (Community Health Center Ronhat) पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा एक युवक को मृत घोषित किया गया. जबकि एक अन्य घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय भीम सिंह पुत्र नट्टू राम उम्र 30 वर्ष निवासी गांव देवलाह ग्राम पंचायत रास्त, उपतहसील रोनहाट के रूप में हुई है. जबकि हादसे में 38 वर्षीय बलवीर सिंह, पुत्र अमर सिंह, निवासी हैव देवलाह ग्राम पंचायत रास्त, उपतहसील रोनहाट घायल हुआ है.

बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गवाने वाले भीम सिंह (Bhim singh) की बहन की कल शादी होनी थी. शादी के सामान के लिए ही मृतक युवक दून क्षेत्र की तरफ गया हुआ था, लेकिन बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी घर पहुंचेगी. ऐसे में शादी की खुशियां के बीच परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर (DSP Paonta Sahib) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: HAMIRPUR: चरस रखने के जुर्म में व्यक्ति को तीन साल की सजा, दस हजार जुर्माना भी लगा

नाहन: सिरमौर जिले के (Sirmaur District) उपमंडल शिलाई (Sub-Divisional Shillai) के रोनहाट-रास्त सड़क मार्ग पर उजालखाल नामक स्थान के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त (Bike accident) होने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक भी इस दुर्घटना में घायल हो गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. जानकारी के अनुसार बाइक नंबर एचपी85-0962 रोनहाट से रास्त की तरफ जा रही थी. इसी बीच बाइक अचानक उजालखाल नामक स्थान पर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य चलाया और हादसे में घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट (Community Health Center Ronhat) पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा एक युवक को मृत घोषित किया गया. जबकि एक अन्य घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय भीम सिंह पुत्र नट्टू राम उम्र 30 वर्ष निवासी गांव देवलाह ग्राम पंचायत रास्त, उपतहसील रोनहाट के रूप में हुई है. जबकि हादसे में 38 वर्षीय बलवीर सिंह, पुत्र अमर सिंह, निवासी हैव देवलाह ग्राम पंचायत रास्त, उपतहसील रोनहाट घायल हुआ है.

बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गवाने वाले भीम सिंह (Bhim singh) की बहन की कल शादी होनी थी. शादी के सामान के लिए ही मृतक युवक दून क्षेत्र की तरफ गया हुआ था, लेकिन बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी घर पहुंचेगी. ऐसे में शादी की खुशियां के बीच परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर (DSP Paonta Sahib) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: HAMIRPUR: चरस रखने के जुर्म में व्यक्ति को तीन साल की सजा, दस हजार जुर्माना भी लगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.