नाहन: डॉ. यशवंत सिंह परमार डिग्री कॉलेज नाहन (Degree College Nahan) की 69वीं एथलेटिक्स मीट (Athletics Meet of Nahan Degree College) बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित की जा रही है. कोरोना काल के चलते 2 सालों के बाद इस एथलेटिक्स मीट आयोजन किया गया है. दरअसल इस एक दिवसीय एथलेटिक्स मीट में करीब 250 छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखा रहे हैं.
2 सालों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हुई इस एथलेटिक्स के आयोजन से कॉलेज के छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और वह खेल स्पर्धाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. डिग्री कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉक्टर दिनेश भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज की एथलेटिक्स मीट कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से आयोजित नहीं हो पाई थी. इस एक दिवसीय एथलेटिक्स मीट में करीब 250 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.
डॉ. दिनेश भारद्वाज ने कहा कि भाई के साथ 7 साल वाले बच्चों की खेलों के क्षेत्र में रुचि कम होती जा रही है. लिहाजा इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं उनके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी होती है. उन्होंने बच्चों के उत्साह को देखते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन की उम्मीद जताई. बता दें कि इस एथलेटिक्स मीट में विभिन्न दौड़ें, लांग जम्प, शॉट पुट, हाई जंप आदि खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: हार का बहाना ढूंढ़ने लगे अखिलेश यादव, 10 मार्च को कहेंगे EVM बेवफा है: अनुराग ठाकुर