नाहन: केंद्रीय आदर्श कारागार में बच्ची से दुराचार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक 62 वर्षीय कैदी जेल से लापता हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे ओपन जेल के तमाम कैदी वापस जेल पहुंच गए थे, लेकिन इंद्र सिंह नहीं पहुंचा था. ओपन जेल के कैदी इंद्र सिंह को जंगल में घूमने की आदत थी. ऐसे में उसके साथ अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सही आचरण की वजह से ही लापता हुए कैदी को ओपन जेल की सुविधा मिली है.
ये भी पढ़ें: राजधानी में वायरल फीवर की चपेट में नौनिहाल, रोजाना दर्जनों बच्चे पहुंच रहे IGMC
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि लापता कैदी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 224 के तहत मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.