ETV Bharat / city

सिरमौर में 39 पेयजल योजनाएं सूखे से प्रभावित, इतनी योजनाओं को किया जा रहा इंटरलिंक - Drought affected drinking water schemes in Nahan

देश के कुछ हिस्सों में जहां मंगलवार को बारिश व ओलावृष्टि हुई. वहीं ,हरियाणा व उत्तराखंड के साथ सटे सिरमौर जिले में अब भी सूखे के आसार बने हुए है. लिहाजा इसका असर जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं पर भी पड़ रहा है. नदियों सहित पेयजल स्त्रोतों का जलस्तर लगातार गिर रहा.वहीं ,विभाग की पेयजल योजनाएं भी इससे प्रभावित होने (Drought affected drinking water schemes in Nahan)लगी है.

इंटरलिंक
जल शक्ति विभाग की 39 पेयजल योजनाएं सूखे से प्रभावित
author img

By

Published : May 4, 2022, 9:57 AM IST

नाहन: प्रदेश के कुछ हिस्सों में जहां मंगलवार को बारिश व ओलावृष्टि हुई. वहीं ,हरियाणा व उत्तराखंड के साथ सटे सिरमौर जिले में अब भी सूखे के आसार बने हुए है. लिहाजा इसका असर जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं पर भी पड़ रहा है.नदियों सहित पेयजल स्त्रोतों का जलस्तर लगातार गिर रहा. वहीं ,विभाग की पेयजल योजनाएं भी इससे प्रभावित होने (Drought affected drinking water schemes in Nahan)लगी है.

39 ऐसी पेयजल योजनाओं में पानी की कमी: दरअसल पिछले 2 महीनों से बारिश न होने की वजह से सिरमौर में 39 ऐसी पेयजल योजनाएं है, जो पानी की कमी का सामना कर रही .यदि हालात ऐसे ही रहे, तो जल्द ही योजनाएं सूखने के कगार पर पहुंच जाएंगी. जल शक्ति विभाग के सभी मंडलों से इसकी रिपोर्ट भी सर्किट ऑफिस पहुंच चुकी , जिसे सरकार को भेजा गया है. सूखे की वजह से 39 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई , उन्हें दूसरी पेयजल योजनाओं से इंटरलिंक किया जा रहा , ताकि लोगों को पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े. इन 39 पेयजल योजनाओं में नाहन मंडल की 9, शिलाई की 11, नौहराधार की 9 व पांवटा साहिब की 10 योजनाएं शामिल हैं.

वीडियो

सिरमौर में कुल 1308 पेयजल योजनाएं : जिला सिरमौर में जल शक्ति विभाग के पास 1308 पेयजल योजनाएं हैं.इनमें से जलशक्ति नाहन मंडल में 345, नौहराधार मंडल में 545, पांवटा साहिब में 161 व शिलाई मंडल में 255 पेयजल योजनाएं शामिल हैं. वहीं, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया 24 पेयजल योजनाओं को इंटरलिंक किया जा रहा. जल शक्ति विभाग नाहन वृत के अधीक्षण अभियंता ई. विशाल जसवाल ने बताया कि संभावित 39 पेयजल योजनाएं ऐसी है, जो बारिश न होने की वजह से प्रभावित हुई .

उन्होंने बताया कि 24 पेयजल योजनाओं को दूसरी योजनाओं से इंटरलिंक किया जा रहा. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभिन्न मंडलों के अधिशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए गए है कि जहां पर भी पानी की कमी नजर आए वहां पर हैंडपंपों की व्यवस्था की जाए. फिलहाल जिला में पेयजल स्थिति ठीक है.
ये भी पढ़ें :पहाड़ों पर बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत: ओलावृष्टि से भारी नुकसान, 5 मई तक मौसम रहेगा खराब

नाहन: प्रदेश के कुछ हिस्सों में जहां मंगलवार को बारिश व ओलावृष्टि हुई. वहीं ,हरियाणा व उत्तराखंड के साथ सटे सिरमौर जिले में अब भी सूखे के आसार बने हुए है. लिहाजा इसका असर जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं पर भी पड़ रहा है.नदियों सहित पेयजल स्त्रोतों का जलस्तर लगातार गिर रहा. वहीं ,विभाग की पेयजल योजनाएं भी इससे प्रभावित होने (Drought affected drinking water schemes in Nahan)लगी है.

39 ऐसी पेयजल योजनाओं में पानी की कमी: दरअसल पिछले 2 महीनों से बारिश न होने की वजह से सिरमौर में 39 ऐसी पेयजल योजनाएं है, जो पानी की कमी का सामना कर रही .यदि हालात ऐसे ही रहे, तो जल्द ही योजनाएं सूखने के कगार पर पहुंच जाएंगी. जल शक्ति विभाग के सभी मंडलों से इसकी रिपोर्ट भी सर्किट ऑफिस पहुंच चुकी , जिसे सरकार को भेजा गया है. सूखे की वजह से 39 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई , उन्हें दूसरी पेयजल योजनाओं से इंटरलिंक किया जा रहा , ताकि लोगों को पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े. इन 39 पेयजल योजनाओं में नाहन मंडल की 9, शिलाई की 11, नौहराधार की 9 व पांवटा साहिब की 10 योजनाएं शामिल हैं.

वीडियो

सिरमौर में कुल 1308 पेयजल योजनाएं : जिला सिरमौर में जल शक्ति विभाग के पास 1308 पेयजल योजनाएं हैं.इनमें से जलशक्ति नाहन मंडल में 345, नौहराधार मंडल में 545, पांवटा साहिब में 161 व शिलाई मंडल में 255 पेयजल योजनाएं शामिल हैं. वहीं, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया 24 पेयजल योजनाओं को इंटरलिंक किया जा रहा. जल शक्ति विभाग नाहन वृत के अधीक्षण अभियंता ई. विशाल जसवाल ने बताया कि संभावित 39 पेयजल योजनाएं ऐसी है, जो बारिश न होने की वजह से प्रभावित हुई .

उन्होंने बताया कि 24 पेयजल योजनाओं को दूसरी योजनाओं से इंटरलिंक किया जा रहा. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभिन्न मंडलों के अधिशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए गए है कि जहां पर भी पानी की कमी नजर आए वहां पर हैंडपंपों की व्यवस्था की जाए. फिलहाल जिला में पेयजल स्थिति ठीक है.
ये भी पढ़ें :पहाड़ों पर बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत: ओलावृष्टि से भारी नुकसान, 5 मई तक मौसम रहेगा खराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.