पांवटा साहिबः देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते पांवटा स्वास्थ्य विभाग भी सतर्कता बनाए हुए है. पांवटा साहिब के आसपास के क्षेत्रों में 14 विदेशी व्यक्ति पहुंचे थे जिनके पहुंचने के बाद लगातार स्वास्थ्य विभाग घर जाकर उनके सैम्पल व परिवार के लोगों को जागरूक इस वायरस के बारे में जागरुक कर रही है.
हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों को सख्त निर्देश भी जारी किए थे कि 15 दिनों के तक विदेशी से आए लोग घरों से बाहर ना निकले, लेकिन अब इन विदेशी लोगों के स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. उत्तराखंड वा हरियाणा बॉर्डर के पास स्थित पांवटा साहिब कई हजारों की आबादी वाला शहर है. यहां पर हर धर्म और हर तरह के लोगों के यहां पर आवाजाही रहती है.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ अजय देवगन ने बताया कि 14 लोग का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग व आशा वर्करों की टीम के साथ लगातार इनके घरों में जा रहे हैं. वह घर के बाहर पोस्टर लगाकर इन लोगों को 28 दिनों तक घर के अंदर रखने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: पूर्व CM शांता कुमार ने ट्वीट कर लोगों को किया जागरूक, घरों में रहने की दी नसीहत