नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में गुरुवार शाम एक सड़क हादसे में घायल हुए 2 युवकों में से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों ने प्रशासन पर समय पर एंबुलेंस न मिलने के आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप भी लगााए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धौलाकुआं में एक उद्योग के बाहर एक गाड़ी ने 2 युवकों को टक्कर मार दी. आरोप है कि हादसे की सूचना मिलने के बावजूद भी घटनास्थल पर समय रहते एबुलेंस नहीं पहुंची. लिहाजा दोनों घायलों को निजी वाहन में डालकर पांवटा साहिब सिविल अस्पताल (Paonta Sahib Civil Hospital) पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के दौरान 22 वर्षीय हारून पुत्र इकबाल मोहम्मद निवासी रामपुर बंजारन को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें: औट टनल में बस और ट्रक में टक्कर, हादसे में ट्रक चालक की मौत 14 लोग घायल
मृतक युवक हारून के पिता इकबाल सहित अन्य परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद उनके बेटे को अस्पताल लाने के लिए समय पर एंबुलेंस नहीं मिली. किसी तरह अस्पताल लेकर आए, तो उनके बेटे ने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि 6 बजे ही एंबुलेंस को फोन कर दिया गया था, लेकिन समय पर उपलब्ध नहीं हुई. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर एंबुलेंस को लेकर भी गुमराह करने के आरोप भी लगाए.
वहीं, दूसरी तरफ हादसे में घायल एक अन्य युवक को नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) रेफर कर दिया गया है. माजरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बिहार से फर्जी डिग्री लेकर पाई सरकारी नौकरी, सभी दोषियों की होगी बर्खास्तगी