सुंदरनगर : मंडी जिला के निहरी क्षेत्र की बाढ़ोरोहाड़ा पंचायत के चरखड़ी की एक विवाहित महिला अपनी साढ़े चार साल की बच्ची के साथ लगभग 10 महीने से लापता है, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिस कारण उसके परिजन, पति और सास ससुर बेहद परेशान हैं.
महिला चार साल की बच्ची के साथ गिरफ्तार
विवाहिता के पिता दिलारम गांव धवड़ तहसील निहरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी निर्मला, पति भीम सिंह धनीराम गांव कटली तहसील निहारी से 23 फरवरी 2020 को लापता हो गई है. जिसे ढूंढा जाए.
लापता महिला के ससुर ने की अपील
विवाहिता के ससुर अमीचंद ने बताया कि उसके बेटे की पत्नी निर्मला का 10 महीने से कोई पता नहीं चल पाया है. उसके साथ मेरी साढ़े चार साल की पोती भी है. इस कारण सारा परिवार दुखी है. वह कहीं भी हो कृप्या वापस आ जाए. उन्होंने कहा कि वह हमारे साथ नही रहना चाहती है तो कोर्ट में जाकर अपना अधिकार ले सकती है. उन्होंने अपील की है कि जिसको पता चले तो वह उनको सूचित करे.
तलाक दिए बिना महिला लापता
गौरतलब है कि निर्मला ने 2017 में अपने सास ससुर व पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया गया था. जिस कारण उसके पति ने निर्मला को हर महीने खर्चा दिया जा रहा था, लेकिन फरवरी 2020 से वह अपने पति को तलाक दिए बिना लापता हो गई है.
लापता महिला की तलाश जारी
वहीं, जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले में थाना में शिकायत दर्ज की गई है और विवाहिता की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: बजट 2021-22: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर बोले मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ युवा बेरोजगार