मंडी: मंडी जिले के गोहर सिविल अस्पताल (Gohar Civil Hospital) में पिछले 10 दिनों से चल रहे स्वास्थ्य कैंप के अंतिम दिन ऑपरेशन के लिए बुलाई गई महिला की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई (Woman died in Gohar Hospital Mandi). महिला की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई. जिस पर सूचना मिलते ही गोहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची भीड़ को शांत कराया.
बता दें, कि हाल ही में सिविल अस्पताल गोहर में आयोजित आकाश अस्पताल दिल्ली की स्वास्थ्य टीम द्वारा एक स्वास्थ्य मेले के आयोजन के बाद मरीजों का उपचार चल रहा था. शुक्रवार को एक महिला की बच्चेदानी में रसौली के ऑपरेशन को लेकर उसे अस्पताल बुलाया गया था. महिला को ऑपरेशन थियेटर में डाक्टर ने जैसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया, तो इंजेक्शन लगने के बाद महिला ने दम तोड़ (Woman dies in operation theater) दिया.
गोहर अस्पताल में तैनात डाक्टर ने बताया कि 37 वर्षीय महिला रीना कुमारी की ऑपरेशन करने से पहले ही मौत हो गई. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने कहा कि महिला की मौत के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस हर पहलू की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें: मानसिक रूप से कमजोर महिला से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, कोर्ट में इन मामलों में भी हुई सुनवाई