मंडीः शहर मंडी के चौहाटा बाजार में एक पत्नी ने अपने पति को बीच बाजार में प्रेमिका के साथ रंगे हाथों घूमते हुए पकड़ लिया. इस पर पत्नी ने आग बबूला होते हुए पति और प्रेमिका को खूब खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान बाजार में खूब हंगामा हुआ. वहीं, कुछ लोगों ने इस हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.
चौहट्टा बाजार की इस वीडियो में एक महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका को गले से पकड़ कर रखा है. महिला दोनों को पुलिस थाने ले जाने की बात कह रही है. चौहट्टा बाजार के बीचों-बीच यह हंगामा 10 से 15 मिनट चलता रहा. वहीं, इस दौरान सड़क और बाजार के बीच लोगों का जमघट भी इकट्ठा हो गया.
इस हंगामे के दौरान थोड़ी देर के लिए यातायात भी बाधित रहा. इसी बीच सिटी चौकी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और हंगामे को शांत करवाया. सिटी चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करने पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से इस मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- BBN में सड़क हादसों में 7 की मौत, एक परिवार के 4 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें- हिमाचल के 11 जिलों में रविवार को जनमंच का हुआ आयोजन, 846 शिकायतें एवं मांग पत्र हुए प्राप्त