ETV Bharat / city

करसोगः घास काटने गई वार्ड सदस्य ढांक से गिरी, मौत

करसोग में एक वार्ड सदस्य की ढांक से गिरकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर करसोग के सिविल अस्पताल पहुंचाया. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है.

Ward member died in karsog
Ward member died in karsog
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 8:11 PM IST

करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग की पंचायत घेणी शैदंल के ओगली जगंल में घास काटने गई वार्ड सदस्य की ढांक से गिरकर मौत हो गई है. घटना का पता चलते ही इसकी सूचना थाना करसोग को दी गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत घेणी शैंदल के गांव सुननु की बुद्धि देवी पत्नी मस्तराम वीरवार को दोपहर बाद पति व बेटे के साथ वशेली नाला के ओगली जंगल में घास काटने गई थी, लेकिन घास काटते वक्त महिला का पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वह साथ लगती करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई. ये महिला वार्ड सदस्य भी थी.

वीडियो.

महिला के खाई में गिरने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना थाना करसोग में दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर करसोग के सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इस दर्दनाक हादसे से घैणी शैदंल पंचायत में शौक की लहर दौड़ गई. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है.

उधर, सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक हीरालाल भी अस्पताल पहुंचे और सरकार की और से परिवार को मिलने वाली सहायता राशि दिलाई. विधायक ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए भगवान से परिवार को दुख से उभारने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की मांग, समता सैनिक दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ये भी पढ़ें- PM के आग्रह के बाद अटल टनल लोकार्पण समारोह में शामिल नहीं होंगे शांता व धूमल

करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग की पंचायत घेणी शैदंल के ओगली जगंल में घास काटने गई वार्ड सदस्य की ढांक से गिरकर मौत हो गई है. घटना का पता चलते ही इसकी सूचना थाना करसोग को दी गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत घेणी शैंदल के गांव सुननु की बुद्धि देवी पत्नी मस्तराम वीरवार को दोपहर बाद पति व बेटे के साथ वशेली नाला के ओगली जंगल में घास काटने गई थी, लेकिन घास काटते वक्त महिला का पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वह साथ लगती करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई. ये महिला वार्ड सदस्य भी थी.

वीडियो.

महिला के खाई में गिरने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना थाना करसोग में दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर करसोग के सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इस दर्दनाक हादसे से घैणी शैदंल पंचायत में शौक की लहर दौड़ गई. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है.

उधर, सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक हीरालाल भी अस्पताल पहुंचे और सरकार की और से परिवार को मिलने वाली सहायता राशि दिलाई. विधायक ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए भगवान से परिवार को दुख से उभारने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की मांग, समता सैनिक दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ये भी पढ़ें- PM के आग्रह के बाद अटल टनल लोकार्पण समारोह में शामिल नहीं होंगे शांता व धूमल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.