मंडी: धर्मपुर में जल शक्ति विभाग के एक्सईएन के लिए 27 लाख की लग्जरी गाड़ी खरीदी गई है. जयराम सरकार में नंबर दो के मंत्री के बेटे पर इस सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल के आरोप लगे हैं. इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. वहीं, अब विश्व हिंदू परिषद ने भी सरकार पर हमला बोला है.
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष लेखराज राणा ने मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है. पिछले 3 सालों से प्रदेश सरकार के समक्ष जनता से जुड़े कई मुद्दों को उठाया लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. प्रदेश सरकार गोवंश की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रही है.
लेखराज राणा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने गोवंश की रक्षा के लिए रेडियम बेल्ट का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा था लेकिन इस ओर आज दिन तक कोई ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ईमानदार और शरीफ हैं और उनकी शराफत का फायदा उनके मंत्री और कार्यालय के लोग उठा रहे हैं.
प्रदेश सरकार को घेरते हुए लेखराज राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार वीआईपी नंबर के लिए 1 लाख रुपये खर्च कर सकती है लेकिन जनहित के कार्यों के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है. लेखराज राणा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के लिए जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार का जनता के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया तो वे आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे.