धर्मपुर/मंडी: पीटीए शिक्षक संघ धर्मपुर की वर्चुयल बैठक प्रधान रमेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मीटिंग में धर्मपुर के सभी शिक्षकों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पीटीए शिक्षक काफी समय से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे. ऐसे में उनकी भावनाओं को जयराम सरकार ने समझा और उन्हें नियमिति करण का तोहफा दिया है.
पीटीए शिक्षक संघ धर्मपुर के प्रधान रमेश राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने उनकी लड़ाई सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ी है, जिसका परिणाम ये है कि सभी पीटीए शिक्षक नियमित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पीटीए शिक्षक हमेशा जयराम सरकार के आभारी रहेगें, जिन्होंने उनकी पिछले 14 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है.
रमेश राणा ने बताया कि पीटीए शिक्षकों की समस्या को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने समझा और पूरा भी किया है. पीटीए शिक्षकों ने भगवान से प्रार्थना की है कि जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जल्द स्वस्थ हो. वहीं, सभी शिक्षकों ने सीएम जयराम ठाकुर और जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: नरेंद्र सूद के जज्बे को सलाम, पोर्टमोर स्कूल को सही मायनों में बनाया है आदर्श विद्यालय