ETV Bharat / city

मंडी: शेरपुर खाबर-सरी सड़क पर बस सेवा बहाल करने की मांग - बस सेवा बहाल की मांग

धर्मपुर के तहत लौंगणी शेरपुर खाबर सरी सड़क पर बस सेवा बंद होने से लोगों को पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से इस मार्ग पर सड़क सेवा को बहाल करने की मांग उठाई है.

dharmapur bus service demand
dharmapur bus service demand
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 7:13 PM IST

धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर विस क्षेत्र के तहत लौंगणी-शेरपुर खाबर-सरी सड़क पर बस सेवा काफी समय से बंद पड़ी है. बस सेवा बंद होने के चलते लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बस सुविधा नहीं मिलने के चलते लोगों को छह किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ रहा है.

बता दें कि यह सड़क अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत बनी है. सड़क का शुभारंभ साल 2009 में हुआ है. 2009 से साल 2012 तक तो बस नियमित चली, लेकिन उसके बाद लोनिवि व परिवहन विभाग दोनों की ओर से यहां बस चलाने को ज्यादा रूची नहीं दिखाई गई और इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भूगतना पड़ रहा है.

अब इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रोष जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को बनाने का मुख्य उदेश्य था कि बाबा कमलाहिया जाने के लिए वायां सरी खाबर शेरपुर होते हुए 12 किमी की दूरी कम पड़ती है लेकिन जिस उदेश्य के लिए इस मार्ग को बनाया गया था, उसके अनुसार यहां बस सेवा नहीं चलाई जा रही है. लोगों ने तुंरत इस मार्ग पर बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई है.

वीडियो.

ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहां बस सेवा शुरू होती है तो सरी, शेरपुर, कमलाह, चम्बानौण, लाम्बर, घरवासड़ा, ब्रैहल, टौरखोला जाने वाले गांवों को इसका लाभ पंहुचेगा.

उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता अनिल शर्मा ने कहा कि कुछ समय के लिए सड़क पर सीसी वर्क चला हुआ था. काम जारी होने के चलते मार्ग बाधित हुआ है.

एक सप्ताह में इस मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. वहीं, इस बारे में क्षेत्रिय प्रबंधक धर्मपुर नरेन्द्र शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क का फिटनेस सर्टीफिकेट जैसे ही मिलेगा लोगों की मांग पर बाबा कमलाहिया मदिंर के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- मनाली-चंडीगढ़ NH पर मलबा उठा रही पोकलेन पर गिरी चट्टान, ऑपरेटर की मौत

ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, 'दोषियों को मारी जाए गोली'

धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर विस क्षेत्र के तहत लौंगणी-शेरपुर खाबर-सरी सड़क पर बस सेवा काफी समय से बंद पड़ी है. बस सेवा बंद होने के चलते लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बस सुविधा नहीं मिलने के चलते लोगों को छह किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ रहा है.

बता दें कि यह सड़क अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत बनी है. सड़क का शुभारंभ साल 2009 में हुआ है. 2009 से साल 2012 तक तो बस नियमित चली, लेकिन उसके बाद लोनिवि व परिवहन विभाग दोनों की ओर से यहां बस चलाने को ज्यादा रूची नहीं दिखाई गई और इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भूगतना पड़ रहा है.

अब इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रोष जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को बनाने का मुख्य उदेश्य था कि बाबा कमलाहिया जाने के लिए वायां सरी खाबर शेरपुर होते हुए 12 किमी की दूरी कम पड़ती है लेकिन जिस उदेश्य के लिए इस मार्ग को बनाया गया था, उसके अनुसार यहां बस सेवा नहीं चलाई जा रही है. लोगों ने तुंरत इस मार्ग पर बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई है.

वीडियो.

ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहां बस सेवा शुरू होती है तो सरी, शेरपुर, कमलाह, चम्बानौण, लाम्बर, घरवासड़ा, ब्रैहल, टौरखोला जाने वाले गांवों को इसका लाभ पंहुचेगा.

उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता अनिल शर्मा ने कहा कि कुछ समय के लिए सड़क पर सीसी वर्क चला हुआ था. काम जारी होने के चलते मार्ग बाधित हुआ है.

एक सप्ताह में इस मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. वहीं, इस बारे में क्षेत्रिय प्रबंधक धर्मपुर नरेन्द्र शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क का फिटनेस सर्टीफिकेट जैसे ही मिलेगा लोगों की मांग पर बाबा कमलाहिया मदिंर के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- मनाली-चंडीगढ़ NH पर मलबा उठा रही पोकलेन पर गिरी चट्टान, ऑपरेटर की मौत

ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, 'दोषियों को मारी जाए गोली'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.