मंडी: सूबे में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. मंडी जिला की बात की जाए तो (corona vaccination in mandi) सोमवार को 96 स्कूलों में किशोरों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बाल स्कूल मंडी में सुबह दस बजे इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के द्वारा टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली है. दोनों विभागों के अधिकारियों के द्वारा आपसी समन्वय से इस टीकाकरण को किया जाएगा. जिला मंडी में बच्चों के टीकाकरण के लिए स्पोर्ट पर पंजीकरण किया जाएगा.
सुरक्षित टीकारकण को लेकर जिला प्रशासन ने अभिभावकों और पंचायतों (Vaccination of Teenagers in mandi) को भी सहयोग की अपील की है. सीएमओ मंडी डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को 96 स्कूलों में टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला में पहले दिन 12 हजार के करीब किशोरों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.
बता दें कि जिला में 51 हजार किशोरों को यह टीका लगाया जाएगा. इसके रोजाना (CMO Mandi on Teenager Vaccination) 100 से 120 सैशन आयोजित किए जाएंगे. जिला को अब तक 40 हजार वैक्सीन मिल चुकी है और जल्द ही बाकी वैक्सीन भी मिल जाएगी. जिला में कुल 733 निजी और सरकारी हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में यह टीकाकरण होगा. स्वास्थ्य विभाग ने इस तीन सप्ताह में सभी किशोरों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में जमीनी विवाद: भाई ही बन गए दुश्मन, छोटे को उतारा मौत के घाट