मंडी: अग्निपथ योजना के तहत मंडी में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया का आज (Agniveer Recruitment Process in Mandi) केंद्रीय रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने निरीक्षण (Ajay Kumar Inspected Agniveer Recruitment Process) किया. इस दौरान उन्होंने सुबह साढ़े 6 बजे पड्डल मैदान पहुंचकर भर्ती व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां भर्ती प्रक्रिया पिछले कल यानि शुक्रवार से शुरू हुई है.
इस साल 40 हजार अग्निवीर होंगे भर्ती: भर्ती प्रक्रिया को डॉ. अजय कुमार संपन्न करवाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष देश भर में 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए देश भर से 36 लाख से ज्यादा आवेदन रक्षा मंत्रालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं.(Union Defense Secretary Ajay Kumar)
हिमाचल में 4 स्थानों पर भर्ती : पहले चरण में 25 हजार ,जबकि दूसरे चरण में 15 हजार अग्निवीरों को भर्ती किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस भर्ती का आयोजन 4 स्थानों पर किया जा रहा है, ताकि युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना (Agniveer Recruitment in Himachal) पड़े. डॉ. अजय कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जा रहा है.
फिंगर प्रिंट व आई स्कैनर से हो रही जांच: उन्होंने बताया कि जो भी ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं उसमें किसी भी प्रकार के फेरबदल की कोई गुंजाइश नहीं रखी गई है. यदि किसी प्रकार का कोई फेरबदल किया जाता है तो ऊपर से लेकर नीचे तक इसकी जानकारी पहुंच जाती है. जब भी अभ्यर्थी भर्ती देने के लिए आ रहा है तो उसके फिंगर प्रिंट और आई स्कैनर से उसकी सत्यता जांची जा रही (Central Government Agneepath scheme) है. उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय इस पर पूरी गंभीरता से काम कर रहा है और भविष्य में भी इसे और ज्यादा सख्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती: जल्द हिमाचल के अग्निवीर पहनेंगे सेना की वर्दी, लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर को