सुंदरनगर: बेरोजगार शारीरिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष होशियार गुप्ता की अध्यक्षता में नाचन विधायक विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही शिक्षा विभाग में खाली चल रहे शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने की मांग की है.
ज्ञापन में बेरोजगार शारीरिक शिक्षक कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब डेढ़ साल पूर्व शारीरिक शिक्षकों के दो हजार पदों को भरने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक एक भी पद इस वर्ग का नहीं भरा गया है. साथ ही अधिकतर बेरोजगार शारीरिक शिक्षक 45 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं और कुछ इस आयु को पार करने वाले हैं.
बेरोजगार शारीरिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष होशियार गुप्ता ने बताया कि समस्त बेरोजगार शारीरिक शिक्षक स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी किए हुए हैं जो बेरोजगारी का घूंट पीकर जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगार संघ सरकार को कई बार इस बात से अवगत करवा चुका है, लेकिन हमेशा आरटीई का हवाला दिया जाता रहा है.
होशियार गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में 1 हजार 735 पद इस वर्ग के रिक्त हैं. ऐसे में उन्होंने विधायक विनोद से मांग उठाई है कि उनके हितों की सुरक्षा के लिए सरकार के समक्ष संंघ के इस मुद्दे को उठाया जाए और रिक्त पदों को भरा जाए. वहीं, नाचन विधायक विनोद कुमार ने रोजगार शारीरिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, CM जयराम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना