ETV Bharat / city

मंडी में बड़ी कार्रवाई, 506 ग्राम अफीम के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार - नशे के काले कारोबार पर शिकंजा

मंडी जिला में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. चौकी कमांद की टीम ने कार सवार दो लोगों को 506 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा है. मामले की पुष्टि पधर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने की. उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

मंडी में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा
मंडी में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 6:21 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 1:40 PM IST

मंडी: पधर थाना के तहत पुलिस चौकी कमांद की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. घोड़ा फार्म के समीप मंडी-कटौला मार्ग पर नाके के दौरान कार सवार दो व्यक्तियों को 506 ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी मनोज कुमार आईओ पुलिस चौकी कमांद अपने सहयोगियों के साथ नाके पर तैनात थे. उसी दौरान मंडी से कुल्लू की ओर जा रही एक कार एचपी 33 बी-7212 को जब चेकिंग के लिए रोका तो वह पुलिस को देख कर घबरा गए.

पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली तो उन्हें आरोपियों से 506 ग्राम अफीम बरामद हुई. आरोपियों की पहचान जय सिंह (चालक) उम्र 38 वर्ष, गांव बजोट व बलबीर सिंह( उम्र 33 वर्ष) गांव जुगाहन, डाकघर थलटुंखोड, तहसील पधर, जिला मंडी के रूप में हुई है.

मामले की पुष्टि पधर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने की. उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: DGP कुंडू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग करेगी HP Bar Association, ये है मामला

मंडी: पधर थाना के तहत पुलिस चौकी कमांद की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. घोड़ा फार्म के समीप मंडी-कटौला मार्ग पर नाके के दौरान कार सवार दो व्यक्तियों को 506 ग्राम अफीम के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी मनोज कुमार आईओ पुलिस चौकी कमांद अपने सहयोगियों के साथ नाके पर तैनात थे. उसी दौरान मंडी से कुल्लू की ओर जा रही एक कार एचपी 33 बी-7212 को जब चेकिंग के लिए रोका तो वह पुलिस को देख कर घबरा गए.

पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली तो उन्हें आरोपियों से 506 ग्राम अफीम बरामद हुई. आरोपियों की पहचान जय सिंह (चालक) उम्र 38 वर्ष, गांव बजोट व बलबीर सिंह( उम्र 33 वर्ष) गांव जुगाहन, डाकघर थलटुंखोड, तहसील पधर, जिला मंडी के रूप में हुई है.

मामले की पुष्टि पधर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने की. उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: DGP कुंडू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग करेगी HP Bar Association, ये है मामला

Last Updated : Aug 25, 2021, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.