मंडी: पुरानी मंडी के जालपा मंदिर से मां की नथ चुराने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी के इस मामले में पुलिस ने नथ खरीदने वाले को भी आरोपी बनाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी के मुख्य आरोपी लोकेश कुमार ने नथ तरुण को दी, तरुण कुमार ने यह नथ देवेंद्र को बेच दी. पुलिस ने लोकेश और तरुण को नथ चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, देवेंद्र कुमार पर चोरी की हुई संपत्ति को खरीदने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने नथ चोरी करने के आरोप में लोकेश और तरुण को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा चोरी की हुई संपत्ति को खरीदने पर देवेंद्र कुमार पर आरोप लगा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने चोरी की हुई नथ को बरामद कर लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
बता दें कि बीते दिनों जालपा मंदिर से मां की नथ चोरी हो गई थी. जिसे हाल ही में पुलिस ने बरामद कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें :नाहन में बीजेपी किसान मोर्चा की हुई बैठक, केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा
ये भी पढ़ें : सिरमौर को भांग-अफीम मुक्त बनाने के प्रयास, डीसी ने दिलाई शपथ