ETV Bharat / city

MANDI: ऐतिहासिक पड्डल मैदान में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम, देखें वीडियो - दिव्यांग बच्चों

मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान (Paddal Ground Mandi) में शनिवार को (Para Sports Association) पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन व हिमालयन दिव्यांग जन समिति (Himalayan Divyang Jan Samiti) द्वारा विशेष बच्चों के लिए आयोजित ट्रायल दौड़ प्रतियोगिता (Trial Race Competition) में दिव्यांग बच्चों ने खूब (Divyang children) दिखाया दमखम दिखाया. ट्रायल में सुंदरनगर (Sundernagar) व सहयोग स्कूल के लगभग 100 के करीब विशेष बच्चों ने भाग लिया.

trial run organized for disabled children in mandi
फोटो.
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 6:04 PM IST

मंडी: मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान (Paddal Ground Mandi) में शनिवार को (Para Sports Association) पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन व हिमालयन दिव्यांग जन समिति द्वारा (Himalayan Divyang Jan Samiti) विशेष बच्चों के लिए ट्रायल दौड़ प्रतियोगिता का ट्रायल का आयोजन किया गया. इस ट्रायल प्रतियोगिता का (Trial Race Competition) शुभारंभ एसडीएम मंडी रितिका जिंदल (SDM Mandi) ने किया. ट्रायल में सुंदरनगर (Sundernagar Mandi) व सहयोग स्कूल के लगभग 100 के करीब विशेष बच्चों ने भाग लिया.

ट्रायल के दौरान 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष बच्चों (Divyang children) ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. दौड़ प्रतियोगिता ट्रायल के पहले राउंड में सहयोग स्कूल के अनुपम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे राउंड में प्रियांशु ने पहला स्थान हासिल किया. विजेता प्रतिभागियों को एसडीएम मंडी रितिका जिंदल (SDM Mandi Ritika Jindal) द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित (Awarded) भी किया गया.

वीडियो.

इस दौरान एसडीएम मंडी सदर रितिका जिंदल ने पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन व हिमालयन दिव्यांग जन समिति को बधाई देते हुए कहा की इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, ताकि विशेष बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान हो सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह दूसरे खिलाड़ी देश के लिए मेडल ला सकते हैं, उसी तरह यह दिव्यांग खिलाड़ी (Divyang player) भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया की इन बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें, ताकि वह अपने आप को समाज से अलग न समझें.

ये भी पढे़ं: सिरमौर में बीते 8 महीने में बाल विवाह के 21 मामले, इन तीन उपमंडलों से ही अधिकतर केस

मंडी: मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान (Paddal Ground Mandi) में शनिवार को (Para Sports Association) पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन व हिमालयन दिव्यांग जन समिति द्वारा (Himalayan Divyang Jan Samiti) विशेष बच्चों के लिए ट्रायल दौड़ प्रतियोगिता का ट्रायल का आयोजन किया गया. इस ट्रायल प्रतियोगिता का (Trial Race Competition) शुभारंभ एसडीएम मंडी रितिका जिंदल (SDM Mandi) ने किया. ट्रायल में सुंदरनगर (Sundernagar Mandi) व सहयोग स्कूल के लगभग 100 के करीब विशेष बच्चों ने भाग लिया.

ट्रायल के दौरान 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष बच्चों (Divyang children) ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. दौड़ प्रतियोगिता ट्रायल के पहले राउंड में सहयोग स्कूल के अनुपम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे राउंड में प्रियांशु ने पहला स्थान हासिल किया. विजेता प्रतिभागियों को एसडीएम मंडी रितिका जिंदल (SDM Mandi Ritika Jindal) द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित (Awarded) भी किया गया.

वीडियो.

इस दौरान एसडीएम मंडी सदर रितिका जिंदल ने पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन व हिमालयन दिव्यांग जन समिति को बधाई देते हुए कहा की इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, ताकि विशेष बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान हो सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह दूसरे खिलाड़ी देश के लिए मेडल ला सकते हैं, उसी तरह यह दिव्यांग खिलाड़ी (Divyang player) भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया की इन बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें, ताकि वह अपने आप को समाज से अलग न समझें.

ये भी पढे़ं: सिरमौर में बीते 8 महीने में बाल विवाह के 21 मामले, इन तीन उपमंडलों से ही अधिकतर केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.