सुंदरनगरः प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकट के बीच 1 जून से परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में बस स्टैंड में आरएम विनोद कुमार के दिशा निर्देशानुसार बसों को सेनिटाइज किया गया और तमाम ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार के दिशा निर्देशों की जानकारी मुहैया करवाई गई. सभी चालकों और परिचालकों को हैंड सेनिटाइजर के साथ मास्क वितरित किए गए.
आरएम विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदरनगर में सभी बसें सेनिटाइज कर दी गई हैं और सरकार के आदेशानुसार सभी चालकों व परिचालकों को हिदायतें दी गई है. सोमवार 1 जून से सुंदरनगर के 90 रूटों पर बसों को अपने-अपने निर्धारित रूटों पर चलाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि उचित दूरी का पालन करते हुए बसों में 60% लोग ही सफर कर सकते हैं और निर्धारित रूटों पर बसों को चलाने के लिए लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे बसों में सफर करते समय मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ताकि इस कोरोना महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके.
बता दे कि प्रदेश में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए सभी बस चालकों व परिचालकों को हिदायतों के बसों को चलाने को कहा गया है. साथ ही बसों के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार की दूसरी पारी का एक साल पूरा, सीएम जयराम ने दी पीएम मोदी को बधाई