मंडी: प्रदेश में इस बार पर्यटकों और पुलिस के बीच बहसबाजी को लेकर काफी मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला शहर के चौहाट्टा बाजार का है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग-वे से आने और सिग्नल तोड़ने के आरोप में एमएच नंबर की पर्यटकों की गाड़ी को रोका तो पर्यटक पुलिस वालों से ही उलझ गए और उनके साथ बहसबाजी करने लगे. इस बीच स्थानीय लोग भी वहां इकट्ठा गए तो पर्यटक उनके साथ भी बहसबाजी करने लगे. इस कारण काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही.
पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एक महाराष्ट्र के पर्यटकों की निजी गाड़ी शहर में रॉन्ग वे में आ गई. पुलिस कांस्टेबल के रोकने के बावजूद भी नहीं रुकी. उन्होंने बताया कि जब पुलिस द्वारा गाड़ी को चौहाट्टा बाजार में रोका और चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को बोला गया तो गाड़ी चालक कागजात दिखाने में असमर्थ रहा और पुलिस वालों से उलझ पड़ा. शलिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया और इसके वाहन चालक पर यातायात नियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी शहर में पर्यटकों ने हंगामा कर एक स्थानीय युवक की उंगली काट दी थी.
उस घटना के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई और हंगामा करने वाले बाहरी राज्य के पर्यटकों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. वहीं, कुछ दिनों पहले पहाड़ों की राजधानी शिमला और कुल्लू सहित अन्य जगहों पर भी पर्यटकों और पुलिस जवानों के बीच बहसबाजी के मामले सामने आ चुके है. पुलिस विभाग के अफसरों ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि कोविड नियमों और गाड़ियों के कागजात को साथ रखकर चले,ताकि यात्रा के दौरान कोई परेशानी सामने नहीं आए.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी शिमला में बढ़ रही पर्यटकों की आमद, यहां जाने से बच रहे सैलानी
ये भी पढ़ें:IGMC मेस के खाने में मरीजों को मिले कीड़े, जांच के दिए गए आदेश