ETV Bharat / city

जाम की समस्या से जूझ रहे पर्यटक, इन रुटों पर शेड्यूल से 2 घंटे लेट HRTC की बस - एचआरटीसी बस

सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से करसोग, रामपुर, ऊपरी शिमला व किन्नौर में बस शेड्यूल से दो घंटा देरी से पहुंच रही हैं.

बस का इंतजार करते पर्यटक और यात्री.
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 6:12 AM IST

Updated : Jun 11, 2019, 11:52 AM IST

मंडी: भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पर्यटन स्थल का रुख कर रहे है, लेकिन भीड़ के आगे सरकारी इंतजाम फेल हो गए हैं. सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से करसोग, रामपुर, ऊपरी शिमला व किन्नौर में बस शेड्यूल से दो घंटा देरी से पहुंच रही हैं.

बता दें कि लक्कड़ बाजार से ढली तक लंबा जाम लगने से महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की वजह से आईएसबीटी से लक्कड़ बाजार बस स्टैंड पहुंचने में बस 20 मिनट लेट हो रही है. वहीं, अगर बात करे लक्कड़ बाजार से रोहांडा बस चलने के टाइम की , तो1.45 मिनट का है, लेकिन ये बस 2.10 मिनट पर पहुंचती है. इसी तरह लक्कड़ बाजार से धारकाण्डलु का समय 2.10 मिनट का है, लेकिन ये बस भी 2. 30 मिनट पर बस स्टैंड पहुंचती है.

बस का इंतजार करते पर्यटक और यात्री.

ये भी पढ़ें: खाली मंत्री पदों पर अटकलें तेज, इसलिए CM के गृहजिला मंडी से बन सकता है एक और मंत्री

करसोग डिपो के आरएम प्रेम कश्यप ने बताया कि शिमला में जाम लगने के कारण करसोग सहित अन्य स्टेशनों में बस 2 घंटे की देरी से पहुंच रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बस लेट होने की वजह से लोगों द्वारा शिकायत की गई है.

मंडी: भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पर्यटन स्थल का रुख कर रहे है, लेकिन भीड़ के आगे सरकारी इंतजाम फेल हो गए हैं. सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से करसोग, रामपुर, ऊपरी शिमला व किन्नौर में बस शेड्यूल से दो घंटा देरी से पहुंच रही हैं.

बता दें कि लक्कड़ बाजार से ढली तक लंबा जाम लगने से महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की वजह से आईएसबीटी से लक्कड़ बाजार बस स्टैंड पहुंचने में बस 20 मिनट लेट हो रही है. वहीं, अगर बात करे लक्कड़ बाजार से रोहांडा बस चलने के टाइम की , तो1.45 मिनट का है, लेकिन ये बस 2.10 मिनट पर पहुंचती है. इसी तरह लक्कड़ बाजार से धारकाण्डलु का समय 2.10 मिनट का है, लेकिन ये बस भी 2. 30 मिनट पर बस स्टैंड पहुंचती है.

बस का इंतजार करते पर्यटक और यात्री.

ये भी पढ़ें: खाली मंत्री पदों पर अटकलें तेज, इसलिए CM के गृहजिला मंडी से बन सकता है एक और मंत्री

करसोग डिपो के आरएम प्रेम कश्यप ने बताया कि शिमला में जाम लगने के कारण करसोग सहित अन्य स्टेशनों में बस 2 घंटे की देरी से पहुंच रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बस लेट होने की वजह से लोगों द्वारा शिकायत की गई है.


---------- Forwarded message ---------
From: rashmi raj <rashmiraj.51009@gmail.com>
Date: Mon, Jun 10, 2019, 7:57 PM
Subject:
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


जाम के आगे फेल इंतज़ाम, शेड्यूल से दो घंटे देरी से पहुंच रही बसें
भीषण गर्मी के मौसम में बसों के इंतज़ार में परेशान हो रहे लोग, शिकायत करने पर भी नहीं मिल रही राहत।
करसोग
 भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए मैदानों से बड़ी संख्या से पहुंच रही पर्यटकों की भीड़ के आगे सरकारी इंतजाम फेल हो गए हैं। सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से आईएसबीटी से करसोग सहित रामपुर, ऊपरी शिमला व किन्नौर में बसें शेड्यूल से डेढ़ से दो घंटा देरी से पहुंच रही हैं। इस कारण लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में भी लोगों को बस के लंबे इंतज़ार में भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर इससे महिलाओं, छोटे बच्चों और बुनुर्गों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि लोग इस बारे में लगातार प्रशासन से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पा रहा है। 
सुबह 10 बजे के बाद सभी बसे लेट:
आईएसबीटी से लक्कड़ बाजार बस स्टैंड पहुंचने में बसें पौना घन्टा लेट हो रही है। ऐसे में यहां से सवारियां उठाने के बाद लक्कड़ बाजार से ढली तक फिर लंबा जाम लगने से लोगों को फिर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां बात करें तो लक्कड़ बाजार से रोहांडा बस चलने का टाइम 1,.45 मिनट का है, लेकिन ये बस 2.10 मिनट पर पहुंची, जो अपने तय समय से 25 मिनट लेट थी। इसी तरह लक्कड़ बाजार से धारकाण्डलु का समय 2.10 मिनट पर चलने का है, लेकिन ये बस भी 2,30  मिनट पर बस स्टैंड पर पहुंची, ये बस भी तय समय से 20 मिनट लेट थी
 इसी तरह से सभी बसें जाम में फंसने के कारण देरी से चल रही है। करसोग डिपो के आरएम प्रेम कश्यप का कहना है कि शिमला में जाम लगने के कारण करसोग सहित अन्य स्टेशनों में बसें 1 से 2 घन्टे देरी से पहुंच रही है। इस बारे में लोगों से शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं।
 


Last Updated : Jun 11, 2019, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.