ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे को लेकर कांगड़ा दौरे पर (Arvind Kejriwal reached Kangra) हैं. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama)ने नदियों के संरक्षण पर जोर दिया है.उन्होंने कहा कि अतीत में हमने पानी को हल्के में लिया. पानी हमारे जीवन का आधार है. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें....

Top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 3:11 PM IST

अरविंद केजरीवाल का कांगड़ा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, चंबी मैदान में जनसभा को किया संबोधित: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे को लेकर कांगड़ा दौरे पर (Arvind Kejriwal reached Kangra) हैं. गग्गल एयपोर्ट पर उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. अरविंद केजरीवाल चंबी मैदान में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधा.

जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर इसलिये कर रहे हिमाचल के दौरे- कुलदीप राठौर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हिमाचल दौरों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है इसलिये वो लगातार हिमाचल के दौरे (JP nadda in Kangra) कर रहे हैं. क्योंकि पिछले साल हुए उपचुनावों में बीजेपी को कांग्रेस से करारी शिक्सत मिली थी. वहीं अरविंद केजरीवाल को लगता है कि वो पंजाब की तरह हिमाचल भी जीतेंगे तो उनकी गलतफहमी वक्त दूर कर देगा.

राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार 24 अप्रैल से हिमाचल दौरे पर, प्रदेश भर में करेंगे बैठकें: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में है. पार्टी के बड़े और वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठकें कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. अभी जेपी नड्डा दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं. वहीं, राज्यसभा सदस्य सिकंदर कुमार रविवार 24 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश के दौरे (Sikander Kumar will be on Himachal tour ) पर आ रहे हैं. सिंकदर कुमार मई के पहले पखवाड़े तक प्रदेश भर में अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे.

धर्मगुरु दलाई लामा का नदियों के संरक्षण पर जोर, सोनम वांगचुक ने किया बर्फ का टुकड़ा भेंट: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama)ने नदियों के संरक्षण पर जोर दिया है.उन्होंने कहा कि अतीत में हमने पानी को हल्के में लिया. पानी हमारे जीवन का आधार है. वहीं, लद्दाख के सोनम वांगचुक (3 इडियट्स फ़िल्म के रेंचो फेम) ने उन्हें लद्दाख के खारदुंगला दर्रे के ग्लेशियर से लाया गया बर्फ का टुकड़ा भेंट किया.

'रोड सेफ्टी, नशा तस्करी और महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर जागरूक करेगा Himachal Police Orchestra Band': ईटीवी भारत से बातचीत में हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने कहा कि हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा बैंड 'हर्मनी ऑफ दी पाइन्स' के विस्तार का विस्तार किया जाएगा. इस बैंड को रोड सेफ्टी नशा तस्करी महिलाओं के खिलाफ अपराध और घरेलू हिंसा (Himachal Police Orchestra Band) को लेकर जागरूकता वाली वीडियो बनाने के लिए कहा गया है.

एकजुट होने लगी कांग्रेस! पार्टी कार्यालय में सुक्खू और राठौर के बीच मंथन, जानें क्या बात हुई: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी आगामी रणनीति बनाने में जुट गई है. शुक्रवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच में कांग्रेस भवन में करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मंत्रणा हुई.

100 दिन में कोलकाता से लद्दाख की पैदल यात्रा के दौरान हिमाचल पहुंचे मिलन माझी, फिट रहने का दे रहे मंत्र: पश्चिम बंगाल के 26 साल के मिलन कुमार माझी 100 दिन में कोलकाता से लद्दाख (Kolkata to ladakh in 100 days) तक के पैदल सफर पर हैं. इन दिनों वो हिमाचल पहुंच चुके (Milan Majhi reached himachal) हैं और फिलहाल मंडी जिले में हैं. कोलकाता से लद्दाख की दूरी लगभग 2500 किमी. है, जिसे मिलन 100 दिन में पैदल चलकर पूरा करेंगे. उन्हें इस यात्रा पर निकले 60 दिन हो चुके हैं और अब 1800 किमी. का सफर तय कर चुके हैं.

आग की भेंट चढ़ा पोल्ट्री फार्म, 5 हजार से ज्यादा मुर्गे जलकर राख: हरोली उपमंडल के गांव ईसपुर (Fire incident in Ispur village of UNA) में शनिवार तड़के सुबह 5 बजे भीषण आग लगने से पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया.आग इतनी प्रचंड थी की पोल्ट्री फार्म में रखे करीब 5300 वायलर मुर्गे जल कर राख हो गए.भीष्ण आग से फार्म का शेड, समेत सारा समान जल गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ऊना (Fire brigade UNA) की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू (Fire in poultry farm in Una) पाया.

सोलन की अश्वनी खड्ड का पानी हुआ गंदा, जानें लोगों ने क्या कहा: कंडाघाट के साधुपुल स्थित अश्वनी खड्ड (DIRTY WATER IN ASHWANI KHAD) का पानी गंदा होने के कारण क्षेत्र के लोगों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिमला की तरफ से बह रहे इस पानी के दूषित होने के कारण स्थानीय लोग अपने पशुओं को भी इस खड्ड का पानी नहीं पिला पा रहे और न ही खेतों में सिंचाई कर पा रहे हैं. गांव वासियों का कहना है कि अश्वनी खड्ड के इस पानी को पीना तो दूर, खड्ड के पास से भी गुजरना मुश्किल हो गया है. खड्ड का पानी दिन-प्रतिदिन काला होता जा रहा,लेकिन शाशन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

Himachal Weather Update: अब 25 अप्रैल से मौसम बदलेगा करवट, कई हिस्सों में बारिश की संभावना: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 25 और 26 अप्रैल को दोबारा मौसम खराब (Himachal Weather Update) होने की संभावना है. वीरवार रात को मनाली और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई.

अरविंद केजरीवाल का कांगड़ा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, चंबी मैदान में जनसभा को किया संबोधित: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे को लेकर कांगड़ा दौरे पर (Arvind Kejriwal reached Kangra) हैं. गग्गल एयपोर्ट पर उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. अरविंद केजरीवाल चंबी मैदान में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधा.

जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर इसलिये कर रहे हिमाचल के दौरे- कुलदीप राठौर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हिमाचल दौरों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है इसलिये वो लगातार हिमाचल के दौरे (JP nadda in Kangra) कर रहे हैं. क्योंकि पिछले साल हुए उपचुनावों में बीजेपी को कांग्रेस से करारी शिक्सत मिली थी. वहीं अरविंद केजरीवाल को लगता है कि वो पंजाब की तरह हिमाचल भी जीतेंगे तो उनकी गलतफहमी वक्त दूर कर देगा.

राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार 24 अप्रैल से हिमाचल दौरे पर, प्रदेश भर में करेंगे बैठकें: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में है. पार्टी के बड़े और वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठकें कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. अभी जेपी नड्डा दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं. वहीं, राज्यसभा सदस्य सिकंदर कुमार रविवार 24 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश के दौरे (Sikander Kumar will be on Himachal tour ) पर आ रहे हैं. सिंकदर कुमार मई के पहले पखवाड़े तक प्रदेश भर में अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे.

धर्मगुरु दलाई लामा का नदियों के संरक्षण पर जोर, सोनम वांगचुक ने किया बर्फ का टुकड़ा भेंट: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama)ने नदियों के संरक्षण पर जोर दिया है.उन्होंने कहा कि अतीत में हमने पानी को हल्के में लिया. पानी हमारे जीवन का आधार है. वहीं, लद्दाख के सोनम वांगचुक (3 इडियट्स फ़िल्म के रेंचो फेम) ने उन्हें लद्दाख के खारदुंगला दर्रे के ग्लेशियर से लाया गया बर्फ का टुकड़ा भेंट किया.

'रोड सेफ्टी, नशा तस्करी और महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर जागरूक करेगा Himachal Police Orchestra Band': ईटीवी भारत से बातचीत में हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने कहा कि हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा बैंड 'हर्मनी ऑफ दी पाइन्स' के विस्तार का विस्तार किया जाएगा. इस बैंड को रोड सेफ्टी नशा तस्करी महिलाओं के खिलाफ अपराध और घरेलू हिंसा (Himachal Police Orchestra Band) को लेकर जागरूकता वाली वीडियो बनाने के लिए कहा गया है.

एकजुट होने लगी कांग्रेस! पार्टी कार्यालय में सुक्खू और राठौर के बीच मंथन, जानें क्या बात हुई: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी आगामी रणनीति बनाने में जुट गई है. शुक्रवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच में कांग्रेस भवन में करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मंत्रणा हुई.

100 दिन में कोलकाता से लद्दाख की पैदल यात्रा के दौरान हिमाचल पहुंचे मिलन माझी, फिट रहने का दे रहे मंत्र: पश्चिम बंगाल के 26 साल के मिलन कुमार माझी 100 दिन में कोलकाता से लद्दाख (Kolkata to ladakh in 100 days) तक के पैदल सफर पर हैं. इन दिनों वो हिमाचल पहुंच चुके (Milan Majhi reached himachal) हैं और फिलहाल मंडी जिले में हैं. कोलकाता से लद्दाख की दूरी लगभग 2500 किमी. है, जिसे मिलन 100 दिन में पैदल चलकर पूरा करेंगे. उन्हें इस यात्रा पर निकले 60 दिन हो चुके हैं और अब 1800 किमी. का सफर तय कर चुके हैं.

आग की भेंट चढ़ा पोल्ट्री फार्म, 5 हजार से ज्यादा मुर्गे जलकर राख: हरोली उपमंडल के गांव ईसपुर (Fire incident in Ispur village of UNA) में शनिवार तड़के सुबह 5 बजे भीषण आग लगने से पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया.आग इतनी प्रचंड थी की पोल्ट्री फार्म में रखे करीब 5300 वायलर मुर्गे जल कर राख हो गए.भीष्ण आग से फार्म का शेड, समेत सारा समान जल गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ऊना (Fire brigade UNA) की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू (Fire in poultry farm in Una) पाया.

सोलन की अश्वनी खड्ड का पानी हुआ गंदा, जानें लोगों ने क्या कहा: कंडाघाट के साधुपुल स्थित अश्वनी खड्ड (DIRTY WATER IN ASHWANI KHAD) का पानी गंदा होने के कारण क्षेत्र के लोगों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिमला की तरफ से बह रहे इस पानी के दूषित होने के कारण स्थानीय लोग अपने पशुओं को भी इस खड्ड का पानी नहीं पिला पा रहे और न ही खेतों में सिंचाई कर पा रहे हैं. गांव वासियों का कहना है कि अश्वनी खड्ड के इस पानी को पीना तो दूर, खड्ड के पास से भी गुजरना मुश्किल हो गया है. खड्ड का पानी दिन-प्रतिदिन काला होता जा रहा,लेकिन शाशन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

Himachal Weather Update: अब 25 अप्रैल से मौसम बदलेगा करवट, कई हिस्सों में बारिश की संभावना: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 25 और 26 अप्रैल को दोबारा मौसम खराब (Himachal Weather Update) होने की संभावना है. वीरवार रात को मनाली और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.