मंडी: जिला मंडी दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 4 लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर के समय कुछ लोग कार में सवार होकर कठोगण से पन्याली गांव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
दुर्गापुर के चेभहड़ी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान 78 वर्षीय रोशन लाल, पुत्र रिफड, गांव बग्गी, डाकघर खाहन और 67 वर्षीय दुखो देवी, पत्नी जगरनाथ, गांव कोठी रोपा, डाकघर थीना गलु, तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है.
घायलों की पहचान 39 वर्षीय कार चालक पवन कुमार, पुत्र अमर चंद गांव कठोगण, 74 वर्षीय पन्ना देवी, पत्नी किशन गांव कठोगण तहसील सरकाघाट और 10 वर्षीय शानवी गुप्ता, पुत्री रामलाल, गांव चन्दैश, तहसील सरकाघाट के तौर पर हुई है. घायलों का इलाज सीएचसी रिवालसर में चल रहा है.
वहीं, बीती रात को कोठीगैहरी गांव के पास एक नैनो कार के 300 फीट गहरी खाई में गिर जाने से 44 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोरध्वज(44 वर्ष) पुत्र उत्तम चंद, गांव कोठी गैहरी, डाकघर गंभर खड्ड के तौर पर हुई है. हादसे में एक युवक भी घायल हुआ है, जिसका इलाज जोनल अस्पताल मंडी में चल रहा है.
ये भी पढ़ें : किन्नौर: सांगला सड़क मार्ग पर पहाड़ी से गिरी चट्टान, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार