ETV Bharat / city

भाजपा ने आखिरी मौके पर बदले 2 प्रत्याशी, बागी उम्मीदवारों से बढ़ी दोनों पार्टियों की चिंताएं

नगर निगम मंडी के चुनावों के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची सामने आ गई है, नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए कुल 95 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे, जिनमें से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है. अब तक कुल 75 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. चुनाव में बागी उम्मीदवारों की वजह से दोनों पार्टियों की चिंताएं बढ़ गई है.

FINAL LIST OF CANDIDATE.
मंडी
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 2:04 PM IST

मंडी: नगर निगम मंडी के चुनावी दंगल में नामांकन वापस लेने की डेडलाइन के ऐन मौके पर भाजपा ने वार्ड नंबर 6 सन्याहरड और वार्ड नंबर 15 दौंधी में अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं. वार्ड नंबर 6 में विनोद कुमार की जगह अब वीरेंद्र आर्य भाजपा के प्रत्याशी होंगे. वहीं, वार्ड नंबर 14 से मीना कुमारी से टिकट लेकर पूजा धीमान को थमा दिया है. भाजपा वार्ड नंबर 14 को छोड़कर अधिकतर वार्डों में बागियों को मनाने में सफल नहीं हो पाई है.

वहीं, वार्ड नंबर 1 खलियार से कांग्रेस भी अपने बागी प्रत्याशियों को मनाने में नाकाम रही है, कांग्रेस ने अधिवक्ता अलकनंदा हांडा को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं तारा देवी और संतोष कुमारी ने नामांकन पत्र वापस ना लेते हुए पार्टी को चिंता में डाल दिया है. आम आदमी पार्टी ने यहां से कमला देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं आजाद प्रत्याशी के रूप में कमलेश चौहान भी मैदान में हैं.

चुनावी मैदान में 75 प्रत्याशी

7 अप्रैल को होने जा रहे नगर निगम मंडी के चुनावों के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची सामने आ गई है, नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए कुल 95 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे जिनमें से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है. नामांकन वापसी के उपरांत प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिए गए हैं, वहीं अब तक कुल 75 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.

वार्डवार प्रत्याशियों की संख्या

मंडी नगर निगम के वार्ड नंबर 1 खलीयार से 6, वार्ड नंबर 2 पुरानी मंडी से 2, वार्ड नंबर 3 से 5, वार्ड नंबर 4 नेला से 5, वार्ड नंबर 5 मंगवाई से 7, वार्ड नंबर 6 सन्याहरड से 7, वार्ड नंबर 7 तल्याहड से 4, वार्ड नंबर 8 पैलेस कॉलोनी-1 से 6, वार्ड नंबर 9 पैलेस कॉलोनी-2 से 5, वार्ड नंबर 10 सुहड़ा से 4, वार्ड नंबर 11 सम्खेतर से 6, वार्ड नंबर 12 भगवाहन से 4, वार्ड नंबर 13 थनेडा से 6, वार्ड नंबर 14 दौंधी से 4, वार्ड नंबर 15 बैहना से 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.

ये भी पढ़ें: AAP ने मंडी नगर निगम के लिए चुनावी घोषणा पत्र किया जारी, किए ये वादे

मंडी: नगर निगम मंडी के चुनावी दंगल में नामांकन वापस लेने की डेडलाइन के ऐन मौके पर भाजपा ने वार्ड नंबर 6 सन्याहरड और वार्ड नंबर 15 दौंधी में अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं. वार्ड नंबर 6 में विनोद कुमार की जगह अब वीरेंद्र आर्य भाजपा के प्रत्याशी होंगे. वहीं, वार्ड नंबर 14 से मीना कुमारी से टिकट लेकर पूजा धीमान को थमा दिया है. भाजपा वार्ड नंबर 14 को छोड़कर अधिकतर वार्डों में बागियों को मनाने में सफल नहीं हो पाई है.

वहीं, वार्ड नंबर 1 खलियार से कांग्रेस भी अपने बागी प्रत्याशियों को मनाने में नाकाम रही है, कांग्रेस ने अधिवक्ता अलकनंदा हांडा को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं तारा देवी और संतोष कुमारी ने नामांकन पत्र वापस ना लेते हुए पार्टी को चिंता में डाल दिया है. आम आदमी पार्टी ने यहां से कमला देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं आजाद प्रत्याशी के रूप में कमलेश चौहान भी मैदान में हैं.

चुनावी मैदान में 75 प्रत्याशी

7 अप्रैल को होने जा रहे नगर निगम मंडी के चुनावों के लिए प्रत्याशियों की अंतिम सूची सामने आ गई है, नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए कुल 95 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे जिनमें से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है. नामांकन वापसी के उपरांत प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिए गए हैं, वहीं अब तक कुल 75 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.

वार्डवार प्रत्याशियों की संख्या

मंडी नगर निगम के वार्ड नंबर 1 खलीयार से 6, वार्ड नंबर 2 पुरानी मंडी से 2, वार्ड नंबर 3 से 5, वार्ड नंबर 4 नेला से 5, वार्ड नंबर 5 मंगवाई से 7, वार्ड नंबर 6 सन्याहरड से 7, वार्ड नंबर 7 तल्याहड से 4, वार्ड नंबर 8 पैलेस कॉलोनी-1 से 6, वार्ड नंबर 9 पैलेस कॉलोनी-2 से 5, वार्ड नंबर 10 सुहड़ा से 4, वार्ड नंबर 11 सम्खेतर से 6, वार्ड नंबर 12 भगवाहन से 4, वार्ड नंबर 13 थनेडा से 6, वार्ड नंबर 14 दौंधी से 4, वार्ड नंबर 15 बैहना से 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.

ये भी पढ़ें: AAP ने मंडी नगर निगम के लिए चुनावी घोषणा पत्र किया जारी, किए ये वादे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.