सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में कोरोना वायरस के 3 मामले सामने आने से प्रदेश में हड़कंप मच गया हैं. तीनों व्यक्तियों की पहचान मंडी जिला के निवासियों रूप में हुई है. दो व्यक्ति मंडी शहर तो एक व्यक्ति की सुंदरनगर निवासी के तौर पर पुष्टि होने के बाद शहर में भी हड़कंप मच गया है. इसको लेकर सुंदरनगर के भोजपुर का रहने वाले मोहमद आरिफ को ऊना में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में अफरा - तरफी का माहौल है.
वहीं सुंदरनगर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित के घर में जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति के घर सुंदरनगर प्रशासन ने पुलिस और सिविल अस्पताल की टीम ने दस्तक दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत व एसएमओ डॉ. चमन ठाकुर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव हुए मोहम्मद आरिफ सुंदरनगर से दिल्ली में जमायत के लिए रवाना हो गया था. उन्होंने कहा कि परिवार की प्रारंभिक जांच को लेकर पुलिस व मेडिकल टीम अंबेडकर सहित घर भेजी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस और मेडिकल टीम की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित सुंदरनगर नहीं आया था और ऊना में ही रूका हुआ था. बताया कि परिवार के सेैंपल लिए जा रहे हैं.