सुंदरनगर: हिमाचल में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम (SIU team of Mandi District Police) ने चंडीगढ़-मनाली हाईवे (Chandigarh Manali National Highway) पर नाके के दौरान मनाली जा रही एक बस में सवार युवक से 15.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
एसआईयू दल ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार एसआईयू मंडी का दल एएसआई शेर सिंह (ASI Sher Singh) के नेतृत्व में पुंघ में नाकाबंदी में मौजूद था. इस दौरान मनाली की ओर जा रही एक वोल्वो बस को पुलिस ने जांच के लिए रोका. बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान पंकज कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी पलोहटा डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुंदरनगर के पास से 15.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने बताया कि जिला पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा आरोपी को 15.16 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला में होटल बिल को लेकर हुई खूनी झड़प, पर्यटक और होटल कर्मियों के बीच चले हॉकी स्टिक-डंडे
ये भी पढ़ें: प्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम, आगामी दो दिन बारिश और बर्फबारी का अलर्ट