सुंदरनगर: मंडी जिले की सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की अति दुर्गम पंचायत सेरिकोठी का प्राइमरी स्कूल डूंघला (sundernagar dunghala primary school) करीब पिछले 2 वर्षों से डेपुटेशन के सहारे चल रहा है जिस कारण स्कूल में पढ़ने वाले करीब 40 छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 नंबर और स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल से स्कूल में रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग की, लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं हो पाया और लगातार छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिसके साथ छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी चुहड़ा राम, जय सिंह, तारा चंद, कमली देवी, बलदेव, राजू राम, लीला धर, बृज लाल, बबलू रामव रमेश कुमार ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से स्कूल डेपुटेशन के सहारे चल रहा है. जिस कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 नंबर पर शिकायत की गई, लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं हो पाया.
पंचायत के लोगों ने शिक्षकों की भर्ती के लिए स्थानीय विधायक से भी आग्रह किया, लेकिन अभी तक समस्या से निजात नहीं मिल पाई. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द छात्रों को हो रही समस्या से निजात दिलाई जाए, ताकि उनका भविष्य बर्बाद होने से बच जाए.
आपको बता दें कि स्कूल में करीब पहली से पांचवी कक्षा तक के 40 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और स्कूल में अध्यापकों के 3 पद खाली है, लेकिन 2 वर्षों से स्कूल डेपुटेशन के सहारे चल रहा है. वहीं, जब इस विषय पर एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामौत्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला ध्यान में आया है. शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष मामला रखा जाएगा और छात्रों को आ रही परेशानी (education facilities in mandi) का जल्द समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में भारी बर्फबारी, पारा शून्य से नीचे लुढ़का