ETV Bharat / city

सुंदरनगर में स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों का हो रहा उल्लंघन, पूर्व विधायक ने की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 5:37 PM IST

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार इस कोरोना काल में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कर रही है. वहीं, दूसरी ओर सुंदरनगर में इन नियमों का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों को दरकिनार कर मात्र 6 दिनों में ही कंटेनमेंट जोन को खोल दिया गया है.

sohan lal thakur
सोहन लाल ठाकुर

सुंदरनगर: कोरोना काल के बीच सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र में 6 दिन में कंटेनमेंट जोन खोलने के मामले पर पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने इस प्रकार से मात्र 6 दिनों में कंटेनमेंट जोन को खोलने से लोगों को खतरे में डालने के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार इस कोरोना काल में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कर रही है. वहीं, दूसरी ओर सुंदरनगर में इन नियमों का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों को दरकिनार कर मात्र 6 दिनों में ही कंटेनमेंट जोन को खोल दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से खोल दिया है और सिर्फ एक गली को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से गलियों को कंटेनमेंट जोन बनाना पहली बार देश व प्रदेश में हुआ है. सोहनलाल ठाकुर ने इस प्रकार से मात्र 6 दिनों में कंटेनमेंट जोन को खोलने से लोगों को खतरे में डालने के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि बीते रविवार को सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने मात्र 6 दिनों में ही कंटेनमेंट जोन को खोल कर संपूर्ण प्रदेश को हैरानी में डाल दिया था. प्रशासन ने नगर परिषद के रेस्ट हाऊस चौक और सिनेमा चौक के बंद बाजार खोल दिए थे. शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के तहत मात्र 6 दिन में ही यह बदलाव किया गया था. अब इस दायरे में दो गलियां ही सील की गई है.

सुंदरनगर के एसडीएम राहुल चौहान ने जारी आदेश में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सर्वे की एक रिपोर्ट के आधार पर बाजार खोल दिए थे. अब आदेश के अनुसार वार्ड-4 में कला देवी और कमल स्वरूप के घर तक और कुतुबदीन और श्रीमति उषा के घर से नेशनल हाईवे पर शर्मा टी स्टॉल तक केंटेनमेंट जोन रखा गया हैजबकि बफर जोन एरिया हटा लिया गया है. प्रशासन की यह कार्रवाई उस समय आई है, जब जिले में कोरोना संक्रमित के प्रदेश में सर्वाधिक मामले आने से लोग दहशत में है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की वजह से इस बार फीका रहेगा राखी का त्योहार, परिवार में नहीं होंगे गेट टुगेदर

सुंदरनगर: कोरोना काल के बीच सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र में 6 दिन में कंटेनमेंट जोन खोलने के मामले पर पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने इस प्रकार से मात्र 6 दिनों में कंटेनमेंट जोन को खोलने से लोगों को खतरे में डालने के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार इस कोरोना काल में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कर रही है. वहीं, दूसरी ओर सुंदरनगर में इन नियमों का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों को दरकिनार कर मात्र 6 दिनों में ही कंटेनमेंट जोन को खोल दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से खोल दिया है और सिर्फ एक गली को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से गलियों को कंटेनमेंट जोन बनाना पहली बार देश व प्रदेश में हुआ है. सोहनलाल ठाकुर ने इस प्रकार से मात्र 6 दिनों में कंटेनमेंट जोन को खोलने से लोगों को खतरे में डालने के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि बीते रविवार को सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने मात्र 6 दिनों में ही कंटेनमेंट जोन को खोल कर संपूर्ण प्रदेश को हैरानी में डाल दिया था. प्रशासन ने नगर परिषद के रेस्ट हाऊस चौक और सिनेमा चौक के बंद बाजार खोल दिए थे. शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के तहत मात्र 6 दिन में ही यह बदलाव किया गया था. अब इस दायरे में दो गलियां ही सील की गई है.

सुंदरनगर के एसडीएम राहुल चौहान ने जारी आदेश में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सर्वे की एक रिपोर्ट के आधार पर बाजार खोल दिए थे. अब आदेश के अनुसार वार्ड-4 में कला देवी और कमल स्वरूप के घर तक और कुतुबदीन और श्रीमति उषा के घर से नेशनल हाईवे पर शर्मा टी स्टॉल तक केंटेनमेंट जोन रखा गया हैजबकि बफर जोन एरिया हटा लिया गया है. प्रशासन की यह कार्रवाई उस समय आई है, जब जिले में कोरोना संक्रमित के प्रदेश में सर्वाधिक मामले आने से लोग दहशत में है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की वजह से इस बार फीका रहेगा राखी का त्योहार, परिवार में नहीं होंगे गेट टुगेदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.