मंडी: स्वतंत्रता दिवस पर छोटी काशी मंडी में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. ऐतिहासिक सेरी मंच पर सीएम जयराम ठाकुर ने तिरंगा फहराया और सलामी ली. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि वीरता पुरस्कार पाने में हिमाचली अग्रणी है.
सबसे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने इंदिरा मार्केट स्थित शहरी स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद गांधी चौक पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके उन्हें नमन किया. इसके बाद उन्होंने सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. बाद में परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. अपने संबोधन में सीएम जयराम ठाकुर ने देश की आजादी में अपना बलिदान देने वालों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम ने कहा कि देश की आजादी में अपना बलिदान और योगदान देने वालों को कभी नहीं भुलाया जा सकता. वहीं, उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का भी विस्तार से बखान किया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भी ऐलान किया. सीएम ने कहा कि 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की पहली किश्त मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को भी इसका लाभ मिलेगा और इसके लिए सरकार 450 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही कर्मचारियों की जेसीसी की बैठक बुलाई जाएगी और उसमें कर्मचारियों की सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस वक्त विपरीत परस्थितियों के कारण देश और प्रदेश में महंगाई बढ़ी है जिसपर नियंत्रण पाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने सरकारी डिपुओं के माध्यम से मिलने वाले खाद्य तेलों पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि अगले चार महीनों तक बीपीएल परिवारों को डिपुओं पर मिलने वाला तेल 30 रुपए जबकि एपीएल परिवारों को 10 रुपए सस्ता दिया जाएगा. पहले बीपीएल को 10 और एपीएल को 5 रुपए की छूट थी.
सीएम जयराम ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में नई पंचायतों और नगर निकायों का गठन किया है और उनके विकास के लिए सरकार पूरी तरह से ध्यान दे रही है. उन्होंने नवगठित नगर निगम मंडी के विकास के लिए 15 करोड़ की राशि देने की घोषणा की. यह राशि किश्तों में दी जाएगी और इसके लिए नगर निगम मंडी को विकास कार्यों की प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजनी होगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से लड़ने का पूरी तरह से प्रयास कर रही है और जनसहयोग से इसमें काफी ज्यादा मदद भी मिली है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्रदेश को देश का पहला संपूर्ण कोरोना टीकाकरण वाला राज्य बनाया जाए.
इस दौरान प्रदेश भर से आए विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. वहीं, प्रदेश के विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का भी प्रदर्शन किया गया. समारोह के अंत में सीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह और डीजीपी संजय कुंडू सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. वहीं, राज्य स्तरीय समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए थे.
बता दें कि कुछ दिनों से सीएम जयराम ठाकुर को तिरंगा नहीं फहराने को लेकर धमकियां भी खालिस्तान समर्थकों की ओर से ऑडियो संदेश के माध्यम से दी जा रही थी. खालिस्तान समर्थकों की ओर से सीएम जयराम को तिरंगा फहराने से रोकने पर इनाम की घोषणा भी की गई है. वहीं, सीएम जयराम इस मामले में कई बार कह चुके थे कि तिरंगा फहराने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता.
ये भी पढ़ें- HPU में स्वतंत्रता दिवस समारोह: कारगिल शहीद डोलाराम के पुत्र और पुत्रवधू बतौर मुख्यातिथि हुए शामिल