मंडी: नाबार्ड के तहत हथकरघा उत्पादों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी (State Level Exhibition of Handlooms in Mandi) का आगाज बुधवार से मंडी में हो गया है. इस प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश के जिलों से विभिन्न स्वयं सहायता समूह व अन्य द्वारा अपने-अपने उत्पदों की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी का शुभारंभ एडीसी मंडी जतिन लाल ने किया. इस अवसर पर एडीसी ने हथकरघा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए नाबार्ड के प्रदेश प्रभारी डॉ. हिमांशु मिश्रा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती बाड़ी है. लेकिन बर्फ गिरने के कारण किसान बागवान छः महीनों के लिए अपने घर में खड्डी पर काम करते हैं. उन्होंने कहा इसे ही बढ़ावा देने के उद्देश्य और हथकरघे में बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के प्रयास किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हथकरघा किसानों को आत्मनिर्भर बनाए इस बात पर भी लगातार बल दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी (NABARD Exhibition in mandi) अगले तीन दिनों तक चलेगी और इसमें हथकरघा से संबंधित जानकारी और उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है. वहीं, एडीसी मंडी जतिन लाल (ADC Mandi Jatin Lal) ने नाबार्ड द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये एक अच्छा प्रयास है. इससे हथकरघा किसानों बढ़ावा मिलेगा और उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद भी बाजार में बिक सकेंगे.
ये भी पढ़ें: KULLU: घर पर बेकार पड़ी साग्रमी से महिलाओं ने तैयार किया रक्षासूत्र