मंडीः जिला में गुटकर से पंडोह तक फोरलेन बनाने का काम कर रही केएमसी कंपनी रोजगार के नाम पर स्थानीय ठेकेदारों और लोगों का शोषण कर रही है. ये बात हिमाचल प्रदेश फोरलेन एसोसिएशन यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र चंदेल ने कही है .
उन्होंने कहा कि पहले हर व्यक्ति चाहे वो मजदूर हो या ठेकेदार सभी को उसके काम के दसवें हिस्से का भुगतान होता रहा है, लेकिन इस बार जिन ठेकेदारों का काम 6 माह से फाइनल हो गया है. कंपनी उनका भी भुगतान नहीं कर रही है. वहीं, कंपनी का कहना कि एनएचएआई से उनको पेमेंट नहीं हुआ है. जब होगा तो लोगों को भुगतान एक मुश्त कर दिया जाएगा.
जितेंद्र चंदेल ने मांग करते हुए कहा कि जिन ठेकेदारों का काम पूरा हो गया हैं, उन्हें आंशिक के बजाए पूरी पेमेंट हो. उन्होंने कहा कि दो हफ्ते पहले कंपनी को तकरीबन 2.5 करोड़ की पेमेंट एनएचएआई से हो चुकी हैं, लेकिन कंपनी ने लोगों को भूगतान नहीं किया. उन्होंने चेताया की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो स्थानीय ठेकेदारों और यूनियन कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ेंः धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए, तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई
ये भी पढ़ेंः पर्यटन की दृष्टि से उभारा जाएगा संगठनात्मक जिला सुंदरनगर: अजय शर्मा