सुंदरनगर/मंडी: जिले में एक बार फिर से कोरोना महामारी ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. सामुदायिक स्वास्थय केंद्र डैहर में कार्यरत स्टॉफ नर्स कोरोना वैक्सीन की दोनों टीका लगावाने के बाद कोरोना पॉजिटिव आई है. स्टाफ नर्स ने 19 फरवरी और 20 मार्च को वैक्सीनेशन कराया था. वहीं, मंडी में शनिवार को स्टाफ नर्स के साथ-साथ 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें सात लोग सुंदरनगर के शामिल हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाई गई स्टाफ नर्स वैक्सीनेशन के दौरान सिर्फ सामुदायिक स्वास्थय केंद्र डैहर से अपने घर खुराहल के लिए ही बस में सफर करती रही है. इसके अलावा वह कहीं भी बाहर नहीं गई. स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगों के मन में कोरोना से बचाव को लेकर दी जा रही वैक्सीनेशन को लेकर संशय पैदा हो गया है.
कई दिनों से सर्दी, बुखार से पीड़ित थी स्टाफ नर्स
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर में कार्यरत एक स्टाफ नर्स शनिवार को रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई है. स्टॉाफ नर्स कई दिनों से सर्दी, खांसी व बुखार से ग्रसित थी. शनिवार को रूटीन रैपिड एंटीजन टेस्ट में वह कोरोना संक्रमित पाई गई है. स्टॉफ नर्स के मुताबिक उसने 19 फरवरी और 20 मार्च को कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन करवाया था. वह पिछले लंबे समय से घर से बस के माध्यम से सीएचसी डैहर के अलावा कही भी बाहर नही गई है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि डैहर सीएचसी में कार्यरत स्टॉफ नर्स के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उसे होम क्वारंटीन किया गया है.