मंडीः जिला मंडी के कई इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी का दौरा शुरु हो गया है. सराज, नाचन, चौहार घाटी और चेलचौक में बर्फबारी की खबर है. ऊपरी इलाकों में साल 2020 में दूसरी बर्फबारी हुई है.
घाटी के पर्यटन स्थलों में पहले से मौजूद पर्यटकों ने लाइव स्नोफॉल का जमकर आनंद लिया. इस दौरान कई जगहों पर पर्यटक नाचते भी दिखे. बर्फबारी से किसानों और बागवानों के चेहरे भी खुशी की लहर देखी गई. वहीं, एकबार फिर प्रशासन को बर्फबारी से निपटने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी.
दस दिन पहले हुई बर्फबारी से अभी भी कई सड़क मार्ग पर यातायात ठप है. ऐसे में ताजा बर्फबारी ने प्रशासन समेत ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई दिनों के बाद ऊपरी इलाकों में पेयजल, विद्युत व सड़क सेवा बहाल हुई थी, लेकिन दोबारा बिगड़े मौसम ने चिंताएं बढ़ा दी है.
बता दें कि शनिवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज एकदम बदल गया. उपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन पहले से ही तैयार है. सभी विभागों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ेःदो बूंद जिंदगी की...शिमला में 67936 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक