ETV Bharat / city

हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ में जुटी SIU - two youths arrested with heroin

हिमाचल प्रदेश में आ रही टूरिस्ट वोल्वो बसों से पुलिस लगातार नशे की खेप बरामद कर रही है. मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम (SIU team of Mandi Police) ने बल्ह क्षेत्र के दो युवकों से 37.89 ग्राम हेरोइन बरामद कर उन्हें हिरासत में लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

two youths arrested with heroin
मंडी में हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 6:07 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चिट्टा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंडी पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा लगातार चिट्टा माफिया पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ताजा मामले में मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईयू) को चिट्टा माफिया के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मामले पुलिस टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 37.89 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम मंगलवार को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में नाके पर मौजूद थी. इसी दौरान जब दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार मंडी जिले के बल्ह उपमण्डल के गांव लोहरा के 28 वर्षीय मनीष कुमार और बल्ह के ही ढाबन के गांव डडोह निवासी 35 वर्षीय युवक मोहम्मद नजीम के बैग की चेकिंग की. इस दौरान बैग से 37.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. मंडी जिला पुलिस की एसआईयू यूनिट ने दोनों आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है.

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जिला मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIU team of Mandi Police) ने एक मामलें में दो युवकों से 37.89 ग्राम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी मामले में जांच जारी है. उन्होंने कहा कि आरिपियों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे नशे की खेप कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे.

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चिट्टा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंडी पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा लगातार चिट्टा माफिया पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ताजा मामले में मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईयू) को चिट्टा माफिया के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मामले पुलिस टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 37.89 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम मंगलवार को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में नाके पर मौजूद थी. इसी दौरान जब दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार मंडी जिले के बल्ह उपमण्डल के गांव लोहरा के 28 वर्षीय मनीष कुमार और बल्ह के ही ढाबन के गांव डडोह निवासी 35 वर्षीय युवक मोहम्मद नजीम के बैग की चेकिंग की. इस दौरान बैग से 37.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. मंडी जिला पुलिस की एसआईयू यूनिट ने दोनों आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है.

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जिला मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIU team of Mandi Police) ने एक मामलें में दो युवकों से 37.89 ग्राम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी मामले में जांच जारी है. उन्होंने कहा कि आरिपियों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे नशे की खेप कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: राजधानी में कमाई का जरिया बनेंगी बेकार बोतलें, MC ने शहर में 5 जगह लगाए Swachh ATM

ये भी पढ़ें: भाइयों की कलाई पर सजेंगी इको फ्रेंडली राखियां, यहां महिलाएं तैयार कर रहीं विशेष राखी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.