मंडी: गुरुवार को हिमालय आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने अधिवेश का आयोजन किया. इस दौरान पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें डॉ. शिव कुमार गौतम को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. वहीं, 36 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का चयन किया गया. नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार गौतम ने कहा आयुर्वेदिक चिकित्सकों की वेतन विसंगतियों को दूर करना एसोसिएशन का लक्ष्य रहेगा.
उन्होंने कहा एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से आयुर्वेदिक चिकित्सकों का प्रारंभिक वेतन 15600 रुपए देने की मांग की है. वहीं, चिकित्सकों के लिए आयुष कैडर प्रदान करना भी प्रमुख मांग में शामिल है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन ने पहले भी सरकार के समक्ष अपनी कई मांगें रखी थी. जिन्हें सरकार ने समय रहते पूरा किया. उन्हें विश्वास है कि प्रदेश सरकार एसोसिएशन की इन मांगों को भी जल्द पूरा करेगी.
प्रदेश कार्यकारिणी में डॉ. देव वर्मा, डॉ अभिषेक भारद्वाज, डॉ. अमित चौधरी, डॉ जयपाल गर्ग और डॉ विक्रांत कौंडल को उपाध्यक्ष, डॉ. वीरेंद्र कौल को मुख्य संरक्षक, डॉ. नरेश शर्मा को संरक्षक, डॉ. संदीप जम्वाल, डॉ. हितेश, डॉ. अभिषेक शर्मा और डॉ. पंकज डोगरा को सह सचिव, डॉ. अभिषेक ठाकुर को प्रेस सचिव चुना गया.
ये भी पढ़ें:रामशिला में सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने पाया काबू
ये भी पढ़ें: जन आशीर्वाद यात्रा पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- महंगाई के रूप में जनता को तोहफा दे रही सरकार