ETV Bharat / city

1 दिसंबर से बंद हो जाएंगे शिकारी माता मंदिर के कपाट, जानिए अब कब से कर सकेंगे दर्शन - shaktipeeth of himachal pradesh

सर्दी को देखते हुए प्रसिद्ध शिकारी माता मंदिर के कपाट पहली दिसंबर से बंद (Shikari Mata temple doors will be closed) कर दिए जाएंगे. एसडीएम थुनाग ने कहा कि इस अवधि में आम नागरिकों के शिकारी माता मंदिर में प्रवेश के साथ-साथ यहां पर्यटकों और ट्रैकर के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. एसडीएम ने कहा कि यदि कोई भी पर्यटक, ट्रैकर अथवा स्थानीय निवासी शिकारी माता मंदिर की ओर जाने का प्रयास करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Shikari Mata temple doors will be closed
1 दिसंबर से बंद होंगे शिकारी माता मंदिर के कपाट
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 9:04 PM IST

मंडी: सर्दियों के मौसम में होने वाली बर्फबारी के मद्देनजर मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र (Thunag area of Mandi district) में स्थित प्रसिद्ध शिकारी माता मंदिर के कपाट पहली दिसंबर से बंद (Shikari Mata temple doors will be closed) कर दिए जाएंगे. एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि कड़ाके की ठंड व बर्फबारी की संभावना के चलते प्रशासन ने शिकारी माता मंदिर के कपाट 1 दिसंबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक बंद (SDM Thunag on Shikari Mata temple ) करने का फैसला लिया है.

एसडीएम थुनाग ने कहा कि इस अवधि में आम नागरिकों के शिकारी माता मंदिर में प्रवेश के साथ-साथ यहां पर्यटकों और ट्रैकर के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. शिकारी माता मंदिर के कपाट आम नागरिकों व श्रद्धालुओं-पर्यटकों के दर्शन के लिए 1 अप्रैल, 2022 से विधिवत रूप से खोले जाएंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में शिकारी माता मंदिर क्षेत्र में 8 से 10 फीट तक बर्फ गिरती है. वहीं, कड़ाके की ठंड व भारी हिमपात से जंजैहली-माता शिकारी मंदिर सड़क भी जाम रहती है. लिहाजा इन दिनों में जोखिम न लें और शिकारी माता मंदिर की ओर जाने का प्रयास न करें.

ये भी पढ़ें: दादा सैमुअल स्टोक्स ने दी थी हिमाचल को सेब की सौगात, अब पोते ने दिया पहाड़ को 50 बीघे का तोहफा

एसडीएम पारस अग्रवाल ने कहा कि यदि कोई भी पर्यटक, ट्रैकर अथवा स्थानीय निवासी शिकारी माता मंदिर की ओर जाने का प्रयास करता है और उक्त आदेश की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस थाना जंजैहली के दूरभाष नम्बर 01907-256740 और उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय थुनाग के दूरभाष नवम्बर 01907-257666 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: आखिर जयराम सरकार से क्यों नाराज हैं हिमाचल पुलिस के जवान, क्या सरकार से बातचीत का निकलेगा कोई नतीजा

मंडी: सर्दियों के मौसम में होने वाली बर्फबारी के मद्देनजर मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र (Thunag area of Mandi district) में स्थित प्रसिद्ध शिकारी माता मंदिर के कपाट पहली दिसंबर से बंद (Shikari Mata temple doors will be closed) कर दिए जाएंगे. एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि कड़ाके की ठंड व बर्फबारी की संभावना के चलते प्रशासन ने शिकारी माता मंदिर के कपाट 1 दिसंबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक बंद (SDM Thunag on Shikari Mata temple ) करने का फैसला लिया है.

एसडीएम थुनाग ने कहा कि इस अवधि में आम नागरिकों के शिकारी माता मंदिर में प्रवेश के साथ-साथ यहां पर्यटकों और ट्रैकर के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. शिकारी माता मंदिर के कपाट आम नागरिकों व श्रद्धालुओं-पर्यटकों के दर्शन के लिए 1 अप्रैल, 2022 से विधिवत रूप से खोले जाएंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में शिकारी माता मंदिर क्षेत्र में 8 से 10 फीट तक बर्फ गिरती है. वहीं, कड़ाके की ठंड व भारी हिमपात से जंजैहली-माता शिकारी मंदिर सड़क भी जाम रहती है. लिहाजा इन दिनों में जोखिम न लें और शिकारी माता मंदिर की ओर जाने का प्रयास न करें.

ये भी पढ़ें: दादा सैमुअल स्टोक्स ने दी थी हिमाचल को सेब की सौगात, अब पोते ने दिया पहाड़ को 50 बीघे का तोहफा

एसडीएम पारस अग्रवाल ने कहा कि यदि कोई भी पर्यटक, ट्रैकर अथवा स्थानीय निवासी शिकारी माता मंदिर की ओर जाने का प्रयास करता है और उक्त आदेश की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस थाना जंजैहली के दूरभाष नम्बर 01907-256740 और उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय थुनाग के दूरभाष नवम्बर 01907-257666 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: आखिर जयराम सरकार से क्यों नाराज हैं हिमाचल पुलिस के जवान, क्या सरकार से बातचीत का निकलेगा कोई नतीजा

Last Updated : Nov 29, 2021, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.