मंडी: समाज में महिलाओं व बेटियों के साथ बढ़ रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के प्रयास केंद्र व राज्य सरकारें कर रही हैं. इस दिशा में समाज की कई धार्मिक, सामाजिक व अन्य संस्थाएं भी अपना सहयोग दे रही हैं. इसी कड़ी में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताने के लिए मंडी महिला आईटीआई में 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने किया.
इस कार्यशाला का आयोजन हिमाचल वुमेन डिफेंस वेलफेयर ऐसोसिएशन कर रहा है, इस कार्यक्रम के दौरान मंडी आईटीआई में छात्राओं को पूर्व एनएसजी कमांडो व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बॉडीगार्ड रहे मुकेश आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे.
इस मौके पर एसपी मंडी ने आयोजकों के प्रयास की सराहना की. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं में आत्मविश्वास आता है. एसपी ने छात्राओं को आने वाले समय में शिक्षित होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के आत्मनिर्भर होने पर उनके साथ होने वाली हिंसा की घटनाओं में कमी लाई जा सकती है. इस दौरान सरकार व पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी आईटीआई मंडी की छात्राओं के साथ साझा की गई.
इसके साथ ही एसपी मंडी ने कहा कि आज महिलाएं ऊंचाइयों को छू रही हैं. वहीं, नशाखोरी में भी उनका सहयोग देखने को मिल रहा है. एसपी ने सभी से आह्वान किया कि बच्चे नशे से दूर रहें और अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर दें. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का भी आह्वान किया.
बता दें कि इस कार्यशाला में 10 दिनों तक मंडी आईटीआई की लगभग 150 छात्राओं को सुबह 11 से 1 बजे तक सेल्फ डिफेंस व मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस वर्कशाप का समापन 31 जनवरी को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 10 फरवरी तक सड़कों को करे दुरस्त NHAI, डीसी मंडी ने दिए निर्देश